इंस्पेक्टर के घर लाखों की चोरी, सोता रहा परिवार

यूपी में योगीराज में लगातार हो रहे एनकाउंटर के बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो रहे हैं कि पुलिस अफसरों के घरों को भी बेखौफ होकर निशाना बनाया जा रहा है।;

Update: 2021-03-12 16:07 GMT

लखनऊ। यूपी में योगीराज में लगातार हो रहे एनकाउंटर के बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुलन्द हो रहे हैं कि पुलिस अफसरों के घरों को भी बेखौफ होकर निशाना बनाया जा रहा है। डायल 112 के इंस्पेक्टर के घर पर चोरों ने धावा बोला और लाखों का माल साफ कर रफू चक्कर भी हो गये। इंस्पेक्टर के घर ही चोरी की वारदात हो जाने पर पुलिस में हड़कम्प मचा हुआ है।

सुशांत गोल्फ सिटी में बुधवार देर रात डायल 112 इंस्पेक्टर शिवा शुक्ला के घर में घुसे चोर सात लाख के गहने लेकर फरार हो गए। गहरी नींद में सो रही इंस्पेक्टर और परिवार के सदस्यों को चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी। सुबह नींद खुलने पर सामान बिखरा देख पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर के घर हुई वारदात की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों को बुला कर जांच कराई गई। संदेह के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

अशोक विहार निवासी शिवा शुक्ला डायल 112 में तैनात हैं। रात में वह अपने कमरे में सो रही थीं। बेटे, भतीजा और भतीजी दूसरे कमरे में थे। देर रात चोर बाउंड्री फांद कर घर में घुस आए। चोरों ने कमरे में रखी चाभी से अलमारी खोल कर उसमें रखे सात लाख रुपये के गहने और पचास हजार रुपये निकाल लिए। इंस्पेक्टर विजयेंद्र सिंह के मुताबिक परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे। उन्हें चोरों की आहट तक महसूस नहीं हुई। सुबह शिवा शुक्ला के जगने पर घर में हुई वारदात का पता चला।

छानबीन के दौरान पुलिस को चोरों का मोबाइल फोन मिला है, जिसे सर्विलांस पर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक इंस्पेक्टर के घर का मुख्य गेट बंद नहीं था। जिसके चलते चोर आसानी से मकान में दाखिल हो गए। इंस्पेक्टर के अनुसार चोरी से जुड़े अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Similar News