लखनऊ. गांधी जयंती के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर दो बहनें एक ही स्कूल में पढ़ती हैं, तो एक की फीस माफ की जाएगी. यह व्यवस्था प्राइवेट स्कूल के लिए की गई है.
उन्होंने कहा कि अगर स्कूल एक बहन की फीस माफ नहीं करता है, तो विभाग को उस बच्ची की फीस की व्यवस्था करनी होगी. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में बहुत से अभिभावक फीस भरने में सक्षम नहीं हैं. सरकार की इस पहल से उनको काफी मदद मिलेगी. सीएम योगी ने कहा कि फीस माफी के लिए विभाग को पहल करनी चाहिए. सीएम योगी ने इस पहल के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी बनाए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही यूपी के सीएम ने महिला शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने का समर्थन किया. इसके साथ ही उन्होंने 30 सितंबर तक सभी छात्र-छात्राओं के खाते में स्कॉलरशिप भेजे जाने की पूरी कोशिश करने की बात कही.