लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी के नेता दीपेन्द्र हुड्डा के साथ रविवार आधी रात बाद लखीमपुर खीरी रवाना हुई. हालांकि सोमवार सुबह उन्हें हिरासत में ले लिया गया. भूपेश बघेल की फ्लाइट को उतरने की इजाजत नहीं दी गई।
लखीमपुर खीरी में हुई घटना की शरद पवार, नवाब मलिक ने निंदा की है। संजय सिंह भी हिरासत में ले लिए गये हैं। लखनऊ में अखिलेश के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है
आप ने लखीमपुर खीरी हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की.छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की फ्लाइट को लखनऊ में लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई. बघेल भी लखीमपुर आ रहे थे.
किसान हिंसा के बाद किसानों से मिलने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने खैराबाद टोल प्लाजा पर नाकाबंदी करके हिरासत में लिया. इस दौरान भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में लेते हुए पुलिस लाइन ले आई. किसानों से मिलने जा रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हिरासत में ले लिया। उनकी पुलिस से नोकझोंक हुई।
लखीमपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं . लखनऊ के आसपास की सीमाओं को भी लखीमपुर की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर सील कर दिया गया. बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के आवास पर भी पुलिस बल तैनात है. वह भी आज लखीमपुर जा सकते हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने और उसमें आठ लोगों के मारे. जाने की घटना की रविवार को निंदा की और कहा कि यह किसानों की आवाज को दबाने का बर्बर तरीका है. राकांपा के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया, 'भारतीय जनता पार्टी के मंत्री, उनके बेटे और समर्थकों की यह बर्बर हरकत बेहद निंदनीय है और हम मांग करते हैं कि इस अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाए.'
सूत्रों ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी लखीमपुर जा रहे थे जिन्हें लहरपुर में हिरासत में ले लिया गया है.
यूपी पुलिस ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है. वह भी आज लखीमपुर जाने वाले हैं. आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा की घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मांग की कि 'इस तरह के जघन्य अपराध' के अपराधियों को 'कड़ी सजा' दी जाए. आप सांसद संजय सिंह ने भी मांग की कि 'हत्यारों' को 'कड़ी सजा' दी जाए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'तीन नये कृषि कानूनों' को वापस लेने का आग्रह किया, जिसके खिलाफ किसान पिछले 10 महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. लखीमपुर खीरी में हिंसा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने वहां निषेधाज्ञा लागू कर दी है. लखनऊ, पुलिस आयुक्तालय में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया के हस्ताक्षर से रविवार देर रात जारी आदेश में कहा गया , 'आज लखीमपुर खीरी जिले में हुई घटना के मद्देनजर वहां शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू कर दी गई है.'
मोर्डिया ने अपने आदेश में कहा है, 'उक्त घटना को लेकर जनपद में राजनीतिक दलों/संगठनों के एकत्र होने से कानून व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो सकती है. इसलिए जनपद खीरी में स्थिति सामान्य होने तक जनपद की सीमा में किसी भी राजनीतिक दल अथवा संगठन के नेताओं/कार्यकर्ताओं के एकत्र होने अथवा प्रदर्शन करने पर रोक लगायी जाती है.'