हमीरपुर। तकनीक के जरिये हुए खुलासे से अधिकारी भौचक्के रह गये। कानपुर-हमीरपुर मार्ग के अलियापुर टोल प्लाजा से गुजरने वाले 11 हजार से ज्यादा ट्रकों पर फर्जी नंबर प्लेट पाई गई।बुंदेलखंड से मध्य उप्र को गिट्टी-मौरंग की बंपर ढुलाई के दौरान हजारों ट्रक निर्धारित मानक से डेढ़ गुना तक भार लाद कर हाईवे पर निकलते हैं। इससे साधारण सड़कें टूट रही हैं।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने कानपुर सहित सूबे के पांच जिलों में टोल प्लाजा से निकलने वाले ओवरलोड वाहनों का रिकार्ड ले कर उनके ई-चालान करने के लिए निर्देश दिए थे। इस पर परिवहन विभाग ने अलियापुर टोल प्लाजा से 23 जून से 20 अगस्त के बीच वहां से गुजरे ओवरलोड ट्रकों की सूची मांगी। टोल प्लाजा पर वेइंग इन मोशन मशीनें लगी हैं, जिसमें ट्रक के गुजरते ही उस पर दर्ज नंबर, ट्रक की क्षमता और ओवरलोडिंग, सब रिकार्ड हो जाता है। 59 दिन में 61,992 ओवरलोड ट्रकों के गुजरने की सूचना परिवहन विभाग को उनके नंबरों और फोटो सहित दी गई तो परिवहन के प्रवर्तन दस्ते ने ई-चालान शुरू किए। जब चालान का मैसेज पाकर लोग विभाग में पहुंचे तो हकीकत पता चली। अनेक छोटे वाहनों के नंबरों का इस्तेमाल ओवरलोडिंग करने वालों ने ट्रकों पर डाल रखे थे।