MUZAFFARNAGAR-दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पलटी बारातियों की बस, 50 से ज्यादा घायल

उत्तराखंड से गांव दतियाना में आ रही थी बारात की बस, बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़कर पलटी, घटनास्थल से अस्पताल तक दौड़ते रहे पुलिस और प्रशासन के अफसर;

Update: 2025-02-18 10:53 GMT

मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर बारात की एक बस अचानक ही अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। इससे मौके पर अफरातफरी का आलम बन गया और बस में सवार करीब 50 से ज्यादा बाराती घायल हो गये, जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में कोई जनहानि की खबर नहीं है। घायलों को उपचार दिलाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने घटनास्थल से लेकर अस्पतालों तक खूब भागदौड़ की। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई थी। बस को हटवाकर पुलिस कर्मियों ने यातायात को सुचारू कराने का काम किया।


प्राप्त समाचार के अनुसार उत्तराखंड के एक गांव से बारात लग्जरी बस में मुजफ्फरनगर जनपद के गांव दतियाना आ रही थी। दिल्ली देहरादून हाईवे पर ये बस अचानक ही अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। बस पलटने के साथ ही चीख पुकार मच गई और उसमें सवार करीब 50 बाराती घायल हो गये। इनमें से कुछ बारातियों की हालत गंभीर है। कई के हाथ और पांव में गहरी चोट लगी है। खून से लथपथ बारातियों की चीख सुनकर मौके पर अफरातफरी का आलम बन गया। राहगीरों ने उनको बचाने का प्रयास किया। हादसे में बस भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने 108 एम्बुलेंस के सहारे घायल बारातियों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। इनमें से गंभीर हालत में कुछ बारातियों को रैफर भी किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर छपार थाना प्रभारी और बाद में सीओ सदर राजू कुमार साव तथा एसडीएम सदर निकिता शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने घायलों को बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई।

सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि मंगलवार को छपार थाना क्षेत्र के ग्राम बरला हाईवे पर शिवा ढाबे के नजदीक बारातियों से भरी एक बस पलटने से लगभग 30 लोग घायल हुए हैं। बस में 50 से ज्यादा बाराती सवार थे, कुछ लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद घायलों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए पुरकाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जिनमें चार घायलों को गंभीर अवस्था के कारण मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के ग्राम रायसी थाना लक्सर जिला हरिद्वार निवासी गोपाल सिंह के पुत्र अक्षय कुमार की बारात मंगलवार को सवेरे रायसी गांव से लग्जरी बस में मुजफ्फरनगर जनपद के ग्राम दतियाना के लिए निकली थी। यह बारात की बस लगभग 12.00 बजे थाना छपार क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाईवे पर ग्राम बरला स्थित शिवा ढाबा के नजदीक पहुंची, इसी बीच अचानक ही चालक का नियंत्रण बस से छूट गया और बस डिवाईडर से टकराते हुए दूसरी साइड पलट गई। बस चालक ने बताया कि सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उसने बस को डिवाईडर की ओर मोड दिया था, डिवाईडर ऊंचा होने के कारण बस नियंत्रित नहीं रह सकी और दूसरी साइड उतरते हुए पलट गई। बारात की बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटने से उसमें सवार लगभग 50 बाराती घायल हो गए हैं। इसके साथ ही अफरा तफरी और चीख पुकार का माहौल बन गया था। बस का काफी हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया था। आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से सबको पुरकाजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

घायलों में गंभीर चोट के कारण गौरव, जसवीर, प्रिंस और अभिषेक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार हादसे के कारण घायल हुए अन्य लोगों में दीपक गौरव, चमन लाल, वंशज, नितिन, नेपाल, महिपाल सिंह, डैनी, यीशू, नीशू, पुनीत, देवेंद्र, आशीष, दीपचंद, जसवीर, अभिषेक और पप्पू आदि शामिल हैं। इसके अलावा अन्य बारातियों को भी मामूली चोट लगी हैं। सीओ सदर ने बताया कि हादसे के बाद हाईवे पर बस के गिरे रहने के कारण यातायात बाधित हो गया था। जाम की स्थिति बनने के कारण पुलिस कर्मियों को लगाकर दुर्घटनाग्रस्त बस को मार्ग से हटवाकर यातायात को सूचारू कराया गया है। वहीं एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर हादसे में गंभीर रूप से घायल बारातियों के उपचार की व्यवस्था को देखा और काफी देर तक वहीं पर जमी रहीं। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घायलों को उपचार दिलाया गया है। एक बाराती के हाथ की हड्डी टूटी है तो एक के सिर में चोट थी। उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई गई। 

Similar News