पचेंडा के पहलवान युधिष्ठिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गांव की युवती ने लगाया परिवार की भूमि हथियाकर बेचने और डराने-धमकाने का आरोप;
मुजफ्फरनगर। पचेंडा निवासी पहलवान युधिष्ठिर के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ही लिया है। इस मुकदमे से बचने के लिए वो एसएसपी से भी मिले थे और आरोपों को झूठा बताते हुए उनको फंसाने के मामले में निष्पक्ष जांच कराये जाने की मांग की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
नई मंडी थाने में एक युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पचेंडा निवासी पहलवान युधिष्ठिर पुत्र धर्मवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि वो अपने भाई के साथ दिल्ली में रहकर नौकरी करती है। उसके पिता का युधिष्ठिर पहलवान के साथ उठना बैठना है। ये लोग कुछ बदमाश किस्म के लोगों के साथ मिलकर लोगों की भूमि हथियाने का काम करते हैं। उनके पिता को भी बरगलाकर पूरी भूमि बेच ली और पैसा भी हड़पकर अपने मुकदमों में लगा लिया है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।