माहौल बिगाड़ने को रची साजिश, आरोपी युवक गिफ्तार

कोल्ड ड्रिंक की खरीदारी को लेकर विवाद में दुकानदार का ऑडियो वायरल करने का आरोप;

Update: 2025-04-29 09:58 GMT

मुजफ्फरनगर। पहलगाम में आतंकी घटना के बाद लोग आपसी रंजिश और विवाद में भी माहौल खराब करने के लिए गहरी साजिश रचने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने सोशल मीडिया पर बाज जैसी पैनी नजर गड़ा रखी है। ऐसा ही मामला मीरापुर से सामने आया है। यहां पर एक दुकानदार की ऑडियो वायरल हुई, जिसमें हिन्दू दुकानदारों का बायकॉट करने और इसके लिए मस्जिदों से ऐलान होने की बात भी कही जा रही है। इस मामले को पहलगाम की घटना से ही जोड़ा गया और मीडिया में भी यह सुर्खियां बना तो पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो इसमें गहरी साजिश सामने आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कस्बा मीरापुर में 28 अपै्रल को 01 ऑडियो वायरल हुई, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा 01 हिन्दू दुकानदार का बायकॉट करने व सामान न खरीदने की अपील की गयी थी तथा उसके द्वारा यह भी बताया गया था कि उस व्यक्ति के द्वारा कई मस्जिदों में मौलानाओं के द्वारा भी यह ऐलान करा दिया गया है। इस ऑडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच की गयी तो इस घटना के दृष्गित समाचार पत्र में इस घटना को पहलगाम, जम्मू कश्मीर की घटना से जोड़ दिया गया है।

इस मामले में क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर द्वारा सम्पूर्ण प्रकरण की जांच की गयी है। इसमें सीओ ने बताया कि जांच में जो तथ्य प्रकाश में आये है कि उस दुकानदार का ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के साथ कोल्ड ड्रिंक खरीदने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के चलते आरोपी व्यक्ति द्वारा यह ऑडियो वायरल की गयी थी। कस्बा मीरापुर के इमाम से भी वार्ता की गयी तो उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा किसी भी मस्जिद से कोई भी इस तरह का ऐलान नहीं किया गया है। मीरापुर पुलिस द्वारा ऑडियो वायरल करने वाले व्यक्ति प्रवेश पुत्र सत्तार निवासी कस्बा मीरापुर को माहौल खराब करने के लिए ऑडियो वायरल करते हुए साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही विवेचना शुरू कर दी गई है। सीओ ने बताया कि साक्ष्य के क्रम में जोभि तथ्य प्रकाश में आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Similar News