एक देश-एक चुनाव देश के लिए जरूरीः श्रीचंद

मंत्री कपिल देव ने प्रधानमंत्री के अभियान के लिए जुटाया जनप्रतिनिधियों से समर्थन;

Update: 2025-04-29 10:01 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे एक देश एक चुनाव जनसमर्थन अभियान के तहत मंगलवार को जनप्रतिनिधियों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रधानमंत्री के एक देश एक चुनाव की पहल को देश हित में बताते हुए इसके लाभकारी प्रभाव को सभी के सम्मुख रखते हुए जनता के बीच जाकर इसका प्रचार करने के लिए प्रेरित किया गया।

भाजपा द्वारा आज मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र की गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका में एक देश एक चुनाव विषय पर जनप्रतिनिधि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य श्रीचंद शर्मा के साथ ही प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। अतिथियों ने एक देश एक चुनाव विषय को लेकर जनप्रतिनिधियों के सम्मुख अपने विचार प्रकट किये। एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने एक देश-एक चुनाव की संकल्पना के विविध पक्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला और इसके संभावित लाभों की प्रभावशाली रूप से व्याख्या की।

Full View

मंत्री कपिल देव ने बताया कि एक देश एक चुनाव को लेकर पार्टी द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों का उद्देश्य राष्ट्रीय महत्व के इस विचार पर समाज के प्रबु( नागरिकों, बु(िजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच सार्थक संवाद एवं विचार-विमर्श को प्रोत्साहित करना है, ताकि समाज में इसके लिए एक मजबूत समर्थन जुटाकर देश को सशक्त बनाने का काम किया जा सके। जनप्रतिनिधि गोष्ठी में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, सहकारी बैंक चेयरमैन ठा. रामनाथ सिंह, अभिषेक गुर्जर, सुशील त्यागी, सभासद रजत धीमान, विशाल गर्ग, अनिल वर्मा, अमित पटपटिया, प्रेमी छाबड़ा, सलेक चंद, प्रदीप कुमार, राजकुमार सि(ार्थ, पवन अरोरा सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद, अधिवक्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Similar News