जड़ौदा में पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

मृतक ने की थी महिला की हत्या, बेटे ने बदले के रूप में कर दी हत्या, चार नामजद;

Update: 2025-04-25 09:45 GMT

मंसूरपुर। पुरानी रंजिश के कारण बीती रात क्षेत्र के एक गांव में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है, इस मामले में मुख्य आरोपी गांव निवासी युवक और उसके साथी बताये गये हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने हत्या के बाद शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को युवक का गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मी भी तैनात रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा में पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार देर रात्रि 22 वर्षीय युवक राहुल पुत्र शंभू की गांव के ही मनीष पुत्र अरविंद ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कुछ वर्ष पूर्व मृतक राहुल ने मनीष की मां की हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में राहुल जेल चला गया था। तब मनीष ने राहुल को मारने की कसम खाई थी। कुछ माह पूर्व ही वह जेल से जमानत पर घर आया था। गुरुवार की देर रात्रि रविदास मंदिर के पास मनीष ने राहुल को जाता देखा तो उसको रोक लिया और इसके बाद दोनों में पहले तो कहासुनी हुई फिर मारपीट होने लगी। इस बीच मौका मिलते ही मनीष ने राहुल की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को राहुल के पिता शंभू ने आरोपी मनीष सहित चार लोगों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दे दी है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है।

Similar News