दबंगों का इलाज, रोए, लंगड़ाये और मांगी माफी
नई मंडी थाने में सैलून संचालक की पिटाई करने वाले चारों आरोपियों के कबूलनामे का वीडियो वायरल, पुलिस ने भेजा जेल;
मुजफ्फरनगर। पैसों के विवाद में एक सैलून संचालक युवक को फोन कर खेत पर बुलाने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह से पीटने वाले दबंग युवक के साथ ही उसके साथियों का पुलिस ने इलाज कर दिया है। कल तक दबंगई दिखाकर युवक को बेरहमी से पीटने वाले इन चारों युवकों की एक नई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें थाने में वो रोते, गिड़गिड़ाते और माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।
बता दें कि विगत बुधवार रात में युवकों के बीच मारपीट की एक वीडियो वायरल हुई थी। वीडियो जंगल में एक नलकूप के पास की है। वीडियो में चेहरे को रुमाल से छिपाए चार युवक एक युवक को बेल्ट से पीट रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और पीड़ित पक्ष को तलाश कर तहरीर लेने के बाद चोरों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस का कहना है कि शेरनगर निवासी सैलून संचालक आदेश कुमार के गांव निवासी सेविन पर बाल काटने के रुपये बकाया थे। आदेश लगातार ही सेविन से अपने बकाया पैसे की मांग करता रहता था। इसी से रंजिश रखते हुए सेविन ने अपने साथी बिलासपुर निवासी कन्हैया को भेज कर पैसे देने के बहाने सैलून संचालक आदेश को घर से बुलवा लिया।
मखियाली के जंगल में सेविन ने अपने साथी कन्हैया और अन्य दो दोस्तों के साथ मिलकर खेत की नलकूप पर ही मारपीट शुरू कर दी। चारों युवकों ने आदेश के साथ बेरहमी से मारपीट की। शुक्रवार को नई मंडी पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई है, जो मंडी थाना परिसर की ही है। इसमें उप निरीक्षक के साथ पुलिस कर्मी गाड़ी से चारों दबंग आरोपियों को उतारते हुए नजर आ रहे हैं, ये चारों लंगड़ा रहे हैं, हाथ जोड़कर कान पकड़ते हुए अपना अपराध भी कबूल कर रहे हैं और माफी मांग रहे हैं। नई मंडी प्रभारी ने बताया कि चोरों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।