रोजगार बचाने पर वेंडरों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी का जताया आभार
पटेलनगर स्थित आवास पर पहुंचे चाट बाजार वेंडरों को चेयरपर्सन का भरोसा-पालिका प्रशासन आपके साथ, बेहतर व्यवस्था करेंगे;
मुजफ्फरनगर। टाउनहाल के बाहर से बंद किए गए चाट बाजार के वेंडरों को उनकी पसंद का नया स्थान दिए जाने और समस्या को समाधान तक ले जाने के लिए शुक्रवार को सभी प्रभावित वेंडरों ने सुबह पटेलनगर स्थित नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने अपनी कुछ मांग भी उनके सामने रखते हुए सहयोग मांगा। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि पालिका की बात का मान रखने के लिए वो खुद उनकी आभारी हैं और नये चाट बाजार को विकसित करने के लिए बेहतर व्यवस्था बनाने में पालिका प्रशासन उनके साथ है।
पालिका प्रशासन के द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में टाउनहाल के बाहर लगने वाले चाट बाजार को खत्म करने के बाद से ही लगातार विवाद की स्थिति बनी थी। चाट बाजार संघ के बैनर पर प्रभावित वेंडरों ने बेमियादी धरना शुरू कर दिया था, लेकिन अब इसका सुखद समाधान हो गया है और पालिका के द्वारा वेंडरों को उनकी पसंद का नया स्थान साईं धाम मंदिर के सामने उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही बेमियादी धरना भी खत्म हो गया।
शुक्रवार को सभी प्रभावित वेंडरों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और पुष्प सौंपकर उनका सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। ईश कौशल, अंकित कश्यप ने बताया कि पहले ही दिन से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने उनके मामले में गंभीरता दिखाई और बातचीत का क्रम शुरू कराकर इसको समाधान तक पहंुचाने का काम किया। रोजगार बचाने के लिए उनके सहयोग के प्रति ही हम उनका अभिनंदन और आभार व्यक्त करने के लिए आए हैं।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रोजगार सृजन और भाजपा की सबका साथ, सबका विकास एवं सभी को रोजगार की नीति पर हम लगातार काम कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य किसी को बेरोजगार करना नहीं रहा है। चाट बाजार बंद होने के बाद प्रभावित वेंडरों को बेहतर रोजगार का अवसर और व्यवस्था देने के लिए हमने पहले ही दिन से काम किया। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को हमने वेंडरों के साथ बातचीत कर समाधान तलाशने के लिए कहा और शहर के दूसरे स्थान विकल्प के रूप में प्रस्तावित किये गये। इसमें हमने कुछ भी जबरदस्ती थोपने का काम नहीं किया, बल्कि वेंडरों को उनकी पसंद का नया स्थान चुनने का अधिकार दिया गया।
हम आज आपसी सहमति से समाधान तक पहुंचे। यहां जो भी समस्या या मांग वेंडरों ने रखी है, उनके अनुसार ही पालिका साईं धाम के सामने नया चाट बजार बनाने के लिए प्रयासरत है। वहां पयेजल और पथ प्रकाश की व्यवस्था भी करेंगे। इसके लिए ईओ को निर्देशित कर दिया गया है। एक मई से नया चाट बाजार शुरू कराने का लक्ष्य लेकर हम व्यवस्था बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाट बाजार में स्वच्छता के लिए उनको डस्टबिन रखने होंगे और सफाई का वो ध्यान रखेंगे। सभी वेंडरों को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, व्यापारी नेता संजय मित्तल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, युवा भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद मनोज वर्मा, शौकत अंसारी, प्रशांत कुमार, नौशाद खां, हसीब राणा के अलावा वेंडर राजेन्द्र सैनी, ईश कौशल, अंकित कश्यप, रजत सैनी, संजय कुमार, रवि कुमार, करण कुमार, सचिन, राजपाल, पंकज, कृष कुमार, अभिषेक, सूरज, देवेन्द्र आदि उपस्थित रहे।