अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय निकालेगा जमीन में गडा इतिहास का खजाना
एएमयू प्रशासन वर्ष 1877 में जमीने के अंदर दाबे गए इस टाइम कैप्सूल को बाहर निकालने की तैयारी कर रहा है।
अलीगढ़। 143 साल पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में गाडा गया टाइम कैप्सूल कई पुराने राज खोलेगा। एएमयू प्रशासन वर्ष 1877 में जमीने के अंदर दाबे गए इस टाइम कैप्सूल को बाहर निकालने की तैयारी कर रहा है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर पुराने इतिहास को कुरेद कर इसे नई पीढ़ी के सामने रखने के लिए विवि प्रशासन जमीन के उस नक्शे की तलाश में जुट गया है, जहां 143 साल पहले यह कैप्सूल रखा गया था। बताया गया है कि इस नक्शे के आधार पर आगे निर्णय लिया जाएगा। एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खां ने मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल काॅलेज की स्थापना के समय भी टाइम कैप्सूल जमीन में गडवाया था। स्ट्रेची हाॅल के पास जमीन में एक बाक्स में पुराना इतिहास संजो कर रखा गया था। इसमें मदरसा तुल उलूम से लेकर एमएओ कालेज की स्थापना तक के संघर्ष के दस्तावेज व अन्य सामान को रखा गया था।