मुज़फ्फरनगर- भारत विकास परिषद् मुजफ्फरनगर अमेटी द्वारा सेवा सूत्र को चरितार्थ करते हुए शामली रोड स्थित निर्माणाधीन गौशाला शिव जी के नंदियो का घर में 1000 ईट दान स्वरूप दी गई। परिषद अध्यक्ष अभिलक्ष मित्तल ने बताया की भारत विकास परिषद् का मुख्य उद्देश्य सेवा भाव है।इसलिए आज लावारिस गऊ वंशो के सेवार्थ निर्मित की जा रही गौशाला में परिषद की ओर से ये ईट दान स्वरूप भेंट की जा रही है।जिससे समाज में गऊ वंशो के प्रति जागरूकता लाने का काम किया जा सके। सचिव मितिन मित्तल ने कहा की अमेटी परिषद गऊ सेवा को स्थाई प्रकल्प के रूप में संपूर्ण वर्ष आयोजित करता है और जिले की विभिन्न विभिन्न गौशाला में सभी सदस्य जा कर गऊ माता की सेवा करने का कार्य करते है। कोषाध्यक्ष मनोज गोयल ने गौशाला संचालिका को इस पुनीत कार्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। गौ सेवा चेयरमैन नितिन गोयल ने कहा की अमेटी परिषद संपूर्ण वर्ष गऊ माता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है।इस दौरान गौशाला संचालिका जैस्मिन मालिक द्वारा अमेटी परिषद के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।