पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज
सरकारी भवन में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में जनसभा करने के आरोप में हुई कार्यवाही
मुजफ्फरनगर। सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में सरकारी भवन में चुनावी सभा करने का आरोप लगाया गया है।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान उनके ससुर और पूर्व सांसद कादिर राणा लगातार मुसीबत में फंसते जा रहे हैं। उनके खिलाफ अब पुलिस ने दूसरा मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इससे पहले भी कादिर राणा के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कर उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगाये थे। इसके बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद हरेन्द्र मलिक व सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी चुनाव प्रेक्षक से मिले थे और आचार संहिता के नाम पर बिना भेदभाव के कार्यवाही करने की मांग की थी।
अब पुलिस ने कादिर राणा के खिलाफ दूसरा मुकदमा दर्ज कर हलचल मचा दी है। सीओ जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी प्रत्याशी सुम्बुल राणा द्वारा थानाक्षेत्र रामराज के ग्राम लालपुर रेहडवा में डोर टू डोर केम्पेन की अनुमति ली गयी थी। सुम्बुल राणा के समर्थन में पूर्व सांसद कादिर राणा द्वारा आठ नवम्बर को थानाक्षेत्र रामराज के ग्राम लालपुर रेहकडा स्थित ग्राम पंचायत घर में मीटिंग की गयी, उक्त मीटिंग में सरकारी भवन का इस्तेमाल किया गया जो आचार संहिता का उल्लंघन है। इस सम्बन्ध में थाना रामराज पुलिस द्वारा कादिर राणा सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए 10-15 अज्ञात के विरु( सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा साक्ष्य के क्रम में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उनके आधार पर विधिसंगत निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। इसको लेकर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि पुलिस प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रही है, लेकिन मीरापुर क्षेत्र की जनता अपने वोट से सपा को जिताकर इस तानाशाही का जवाब देगी।