कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अजय कुमार लल्लू के खिलाफ परिवाद दायर कर उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था।

Update: 2020-10-06 10:17 GMT

लखनऊ। गलत बयान देकर मानहानि करने के मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर न होने पर एमपीएम एलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अजय कुमार लल्लू के खिलाफ परिवाद दायर कर उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था। इस पर कोर्ट ने श्रीकांत शर्मा और गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद आरोपी लल्लू को तलब किया था। अजय कुमार लल्लू कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिरी माफ करने की अर्जी देते रहे जिसे लेकर कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Similar News