MUZAFFARNAGAR-आयुर्वेदिक चिकित्सक की दुकान में चोरी का प्रयास
चिकित्सक के बेटे ने थाने में दी तहरीर, पड़ोसी डॉक्टर पर लगाया चोरी करवाने की साजिश का आरोप
मुजफ्फरनगर। शहर के एक आयुर्वेदिक चिकित्सक के क्लीनिक में बीती रात दो युवकों ने शटर उखाड़कर और ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, युवक चोरी करने में सफल नहीं हो पाये। मौके पर पहुंचे चिकित्सक और उसके पुत्र ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपने का दावा किया गया है, जबकि पुलिस एक आरोपी होने की बात कह रही है। थाने में तहरीर देकर पड़ोसी चिकित्सक पर चोरी करवाने की साजिश का आरोप लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ब्रहमपुरी में रहने वाली पूर्व सभासद और कांग्रेस नेत्री नीलम गौतम के पति डॉ. बीबी गौतम एक आयुर्वेदिक चिकित्सक हैं, उन्होंने घास मंडी ब्रहमपुरी में ही अपना क्लीनिक खोला हुआ है। इस क्लीनिक में बीती रात में चोरी का प्रयास किया गया। बताया गया कि बीती रात में करीब 12 बजे दो युवकों ने शटर उखाड़ने व ताले तोड़ने का प्रयास किया। यह करते हुए दोनों आरोपी वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। डॉ. बीबी गौतम ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि घास मंडी से ब्रहमपुरी के रास्ते पर आयुर्वेदिक क्लीनिक है। बीती रात में अपना क्लीनिक बंद कर वह घर चले गए थे। इसके बाद करीब 12 बजे दो युवक उनके क्लीनिक पर पहुंचे और शटर तोड़ने का प्रयास करने लगे।
इस दौरान युवकों ने शटर में लगा ताला भी तोड़ने का प्रयास किया। इसकी सूचना पर डॉ. बीबी गौतम और उनके पुत्र रवि गौतम क्लीनिक पर पहुंच गए। रवि ने बताया कि दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। रवि गौतम ने थाना सिविल लाइन पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने अपने पड़ोसी चिकित्सक पर चोरी के इस षडयंत्र को रचने को आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। वहीं एसएचओ सिविल लाइन इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि डॉ. बीबी गौतम द्वारा लगाये जा रहे आरोपों जैसा कुछ भी नहीं पाया गया है। बीती रात एक शराबी युवक के द्वारा नशे की हालत में उनके साथ ही कुछ अन्य दुकानों के शटर में किसी चीज से प्रहार किया गया। सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया है। दो युवक उसमें भी नहीं आ रहे हैं। आरोपी को पकड़ लिया गया है। उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।