भाकियू संघर्ष मोर्चा ने एसएसपी कार्यालय का किया घेराव, प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन

अवैध खनन और पुलिस द्वारा कराये जा रहे सट्टा, जुआ और अन्य अनैतिक कार्यों का आरोप

Update: 2024-12-02 11:24 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जनपद में हो रहे अवैध खनन और पुलिस द्वारा कराये जा रहे सट्टा, जुआ और अन्य अनैतिक कार्यों का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय का घेराव कर इनको रोकने की मांग की। कार्यवाही न होने पर भाकियू ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।


भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल अहलावत के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे और विभिन्न समस्याओं को लेकर एसएसपी ऑफिस के सामने धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली पर अनेक सवाल उठाते हुए जनपद में अनैतिक और अवैध कार्य कराने के आरोप भी लगाये गये। एसएसपी के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि जनपद में पुलिस कई आपराधिक और अनैतिक कार्य करा रहा है। सट्टा और जुआ भी पुलिस की सेटिंग से चल रहा है।


इसके साथ ही अवैध खनन पर भी कोई अंकुश पुलिस और प्रशासन का नहीं रहा है। भोपा पुल के नीचे खुलेआम नशीले पदार्थ का कारोबार किया जा रहा है। शहर से देहात तक स्पा सैंटर और ओयो होटल के नाम पर युवाओं को बिगाड़ने के लिए अनैतिक कार्य हो रहे हैं। प्रदर्शन के उपरांत भाकियू संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने एसएसपी के नाम एक ज्ञापन सीओ नई मंडी रूपाली राय को सौंपा। प्रदर्शन में सैंकड़ों किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाकियू संघर्ष मोर्चा ने एसएसपी अभिषेक सिंह से इन सभी कार्यों को बंद कराये जाने की मांग की है। कार्यवाही नहीं होने पर संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है। 

Similar News