ललित मोहन के नेतृत्व को मिल रहा समर्थन, तीन गांवों से जुड़े 50 युवा

22 दिसम्बर को क्रांतिसेना की जन आक्रोश रैली को गांव देहात से भी उमड़ेगा हिंदुत्व का सैलाब

Update: 2024-12-02 11:37 GMT

मुजफ्फरनगर। शिवसेना और क्रांतिसेना जैसे हिंदूवादी संगठनों की कमान संभाल कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले ललित मोहन शर्मा के साथ समाज पूरी तरह से जुड़ता जा रहा है। 22 दिसम्बर को मुस्लिम जनंसख्या, वक्फ बोर्ड और अन्य समस्याओं को लेकर उनके जन आक्रोश रैली आंदोलन को सभी समाज का समर्थन मिल रहा है।

क्रांतिसेना द्वारा चलाए जा रहे सघन सदस्यता अभियान के तहत सोमवार को मंसूरपुर क्षेत्र के अनेक ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर 50 से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ा गया। मंडल अध्यक्ष शरद कपूर जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी जिला सचिव बृजपाल कश्यप महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र तायल युवा ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सैनी ने जड़ौदा, सराय रसूलपुर, मंसूरपुर, सहित अनेक गांवों का दौरा कर युवाओं को क्रांतिसेना से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि क्रांतिसेना ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो हिंदुत्व के अलावा आम जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर कार्यक्रम करता है।

उन्होंने कहा कि जहाँ सरकारी सरकारी विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण आम जनता का उत्पीड़न हो रहा है वही बेरोजगारी के कारण युवा वर्ग बुरी तरह परेशान है। उन्होंने युवाओं से 22 दिसंबर को होने वाली जन आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्नान करते हुए कहा कि मुस्लिम आबादी पर रोकथाम, हिंदू बेरोजगारों को रोजगार अथवा बेरोजगारी भत्ता देने वक्त बोर्ड को भंग कर सनातन बोर्ड की स्थापना जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर होने वाली विराट रैली में सभी युवाओं को भागीदारी करनी चाहिए। इस अवसर पर सतीश चौधरी, दीपांशु कश्यप, नीरज सैनी, पवन सैनी, सोहनलाल, श्याम सुंदर, अभिषेक, राकेश पाल, नरेश कुमार, मोनु पाल, रणपाल, कैलाश चंद्र उपाध्याय, राजपाल, शिवचरण, कलीराम, विनोद कुमार, अमरचंद, सोनू, सोहन लाल, राजपाल सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Similar News