MUZAFFARNAGAR-छपार पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़ा

पशु और ट्यूबवैल पर चोरी की पांच घटनाओं का किया खुलासा, चोरी के जानवर और माल बरामद

Update: 2024-12-01 10:47 GMT

मुजफ्फरनगर। छपार पुलिस द्वारा दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के बाद पशु चोरी व ट्यूबवेल से विद्युत तार चोरी करने के 05 अभियोगों का अनावरण किया है। पकड़े गये चोर अन्तरजनपदीय गिरोह के सदस्य हैं। उनके कब्जे से जानवर और चोरी का माल बरामद किया गया है।

सीओ सदर राजू कुमार साव ने रविवार को पुलिस लाइन स्थिता सभा कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना छपार विकास यादव के नेतृत्व में रविवार को पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चोरों को चैकिंग के दौरान बसेडा मार्ग माण्डला रजवाहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से चोरी की 01 भैंस, 15 किग्रा. विद्युत तार, 4530 रुपये नगद, चोरी करने के उपकरण तथा 01 महिन्द्रा पिकअप बरामद की गयी। सीओ ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को 01 संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दी जिसमें भैंस लदी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा पिकअप को रूकने का इशारा किया गया परन्तु पिकअप सवारों द्वारा पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया गया।

पुलिस टीम द्वारा भागने का प्रयास करने वाले पिकअप में सवार लोगों में से दो युवकों को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य 05 साथी मौके से फरार हो गये। गिरफ्तार बदमाशों में चिन्टू उर्फ चिराग पुत्र दिनेश निवासी बिजौली थाना खरखोदा जनपद मेरठ और उसका साथी आकाश शामिल रहे। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों द्वारा बताया गया कि उनका पशु चोरी तथा विद्युत खबो तथा ट्यूबवेल आदि से विद्युत तार आदि चोरी करने का एक संगठित गिरोह है। हमारे गिरोह में कई सदस्य है जिनके द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तथा चोरी किये गये सामान को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। थानाक्षेत्र छपार के अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर तीन ट्यूबवैल व विद्युत खबों से तारों की चोरी की थी तथा ग्राम बसेड़ा तथा ग्राम बिजापुरा में रात्रि के समय भैंस की चोरी की गयी थी। ग्राम बसेड़ा से चोरी की गयी भैंस को हमने बेच दिया था हमारे पास से बरामद 4530 रुपये उसी भैंस को बेचकर अर्जित किये गये रूपयों में से बचे हुए रूपये है। 

Similar News