अब विभाग के बाबू के खिलाफ सड़कों पर उरते पीआरडी जवान

जुलूस निकालकर डीएम दफ्तर पर किया प्रदर्शन, डीएम के नाम दिया ज्ञापन, बाबू को हटाने की मांग

Update: 2024-12-02 11:18 GMT

मुजफ्फरनगर। डूयटी पत्र में पीआरडी जवान के बजाये गार्ड लिखने के विरोध में विकास भवन में रविवार को जोरदार प्रदर्शन करने वाले पीआरडी जवान सोमवार को भी सुबह सड़कों पर उतरे नजर आये। इस बार उनका गुस्सा युवा कल्याण विभाग के कार्यालय विकास भवन में कार्यरत बाबू और वहां पर ड्यूटीरत एक जवान के खिलाफ बना हुआ था। पीआरडी जवानों ने जुलूस निकालकर डीएम दफ्तर पर पहुंचने के बाद प्रदर्शन के उपरांत डीएम के नाम एक ज्ञापन दिया।


पीआरडी के जवान इन दिनों पूरी एकजुटता के साथ आंदोलन की राह पर है। सोमवार को भी भारी संख्या में पीआरडी जवानों ने सड़कों पर आकर अव्यवस्थाओं के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। पीआरडी के जवान सवेरे जीआईसी मैदान पर एकत्र हुए और इसके बाद जुलूस के रूप में वो कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने प्रदर्शन करने के उपरांत डीएम के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को सौंपा। पीरआरडी जवानों ने आरोप लगाया कि युवा कल्याण विभाग अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक विकास विभाग यशपाल सिंह और वहां ड्यूटी पर लगाया गया पीआरडी जवान कपिल दूसरे जवानों का उत्पीड़न कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये लोग पीआरडी ड्यूटी में खुला भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इनके खिलाफ कई स्तरों पर शिकायतें की जा चुकी है किन्तु आज तक कोई समाधान नहीं हुआ। कहा गया कि पीआरडी कपिल कुमार की ड्यूटी विकास भवन सुरक्षा में लगी थी, लेकिन विकास भवन परिसर में ड्यूटी न कर कपिल कुमार को कार्यालय में लगा दिया गया, जो अवैध है। इसको अब भुगतान करने की तैयारी है। इसी प्रकार यशपाल भी अपने पद का अनुचित लाभ उठाकर उत्पीड़न करते हुए भ्रष्टाचार कर रहा है। पीआरडी जवानों ने डीएम से जांच करते हुए दोनों को वहां से हटाये जाने की मांग की है।


यशपाल को उनके मूल विभाग में तैनात किये जाने की मांग की गई है। आरोप है कि यशपाल द्वारा ही विभागीय अधिकारी से यह आदेश करा दिया गया है कि बिना अनुमति के कोई भी पीआरडी जवान विकास भवन में प्रवेश तक नहीं करेगा। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से विनोद कुमार, ब्रजेश, रामफल, रविन्द्र, सुनीता, सुन्दर लाल, तारावती, राजमौनी, प्रवीण कुमार, ज्योति, फुपेन्द्र कुमार, अंकुर शर्मा, अरविन्द, बाबूराम, बिजेन्द्र, ब्रज भूषण, राजेश कुमार, अनिल कुमार, असगर, योगेश कुमार, राजीव कुमार, सौराज सिंह आदि पीआरडी जवान शामिल रहे। 

Similar News