यूपी में चार सीटों पर भाजपा, दो पर सपा आगे

Update: 2020-11-10 04:09 GMT

लखनऊ । प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई है। रूझान में भाजपा चार सीटों पर तो दो सीटों पर सपा आगे चल रही है। मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इन सात सीटों में से छह भारतीय जनता पार्टी के पास थीं।

बांगरमऊ में  शुरुआती रुझान में पोस्टल बैलेट में बीजेपी आगे

बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिरोही 560 वोट से आगे, बसपा से हाजी यूनुस दूसरे नंबर पर

देवरिया में बीजेपी के डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं।

जौनपुर की मल्हनी में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लकी यादव आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर निर्दलीय धनंजय सिंह और तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनोज सिंह हैं।

बांगरमऊ में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश पाल शुरूआती रुझान में आगे हैं

अमरोहा के नौगांवा सादात सीट से एसपी के जावेद अब्दी आगे चल रहे हैं

शुरुआती रुझान में कानपुर की घाटमपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी आगे

Similar News