मुजफ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी और अब भारतीय जनताा पार्टी के नेता के रूप में संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले राज्यसभा सांसद एवं राज्यसभा के उपाध्यक्ष सुरेंद्र् सिंह नागर का आज होने वाला मुजफ्फरनगर दौरा स्थगित कर दिया गया है। सांसद सुरेंद्र नागर को आज यहां भाजपा कार्यालय पर आना था।
भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि आज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र नागर का मुजफ्फरनगर दौरा तय था, उनको पार्टी कार्यालय गांधी नगर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाग लेना था, लेकिन यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अचिंत मित्तल ने बताया कि सुरेंद्र नागर द्वारा सूचित किया गया है कि उनके निजी स्टाफ में कोरोना वायरस संक्रमण हो जाने के कारण यह निर्णय लिया गया है।
सुरेंद्र सिंह नागर उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं । सुरेंद्र सिंह नागर इससे पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रह चुके हैं । इस साल की शुरुआत में उन्होंने समाजवादी पार्टी और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था । भाजपा ने उनके इस्तीफे से खाली हुई सीट पर उन्हें फिर उम्मीदवार बनाया और वह दोबारा जीतकर राज्यसभा पहुंच गए । इससे पहले सुरेंद्र सिंह नगर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के सांसद रह चुके हैं । उत्तर प्रदेश विधानमंडल के उच्च सदन विधान परिषद में भी दो बार एमएलसी रह चुके हैं । हाल ही में सांसद सुरेंद्र नागर छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उसके परिवार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे और परिवार को आर्थिक सहायता दिलाई थी। जुलाई 2020 में उनको राज्यसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया है।