भाज्जू के युवकों की मौत पर भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने जताया शोक
मुजफ्फरनगर से लौटते समय गत रात्रि सड़क हादसे में गई थी दो युवकों की जान, जल्दबाजी और तेज ड्राइव करने से बचने की दी सलाह
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बालियान खाप के चैधरी नरेश टिकैत ने भाज्जू के दो युवाओं अमित एवं प्रमोद की भौंरा कला थाना के पास अज्ञात वाहन से दुर्घटना में हुई मौत पर गहरा दुख जताते हुए कहां कि का पिछले कुछ समय में वाहन दुर्घटनाओं में युवाओं के मरने की संख्या बहुत अधिक हो गई है जिससे अनेक घरों के चिराग बुझ गए हैं। आजकल के परिवेश में परिवारों में एक पुत्र ही होता है और जब वह दुर्घटना का शिकार होता है तो मां-बाप के सामने अंधेरा छा जाता है।
चैधरी नरेश टिकैत ने युवाओं से अपील की है की वह वाहन चलाते समय अपने परिवार में अपनी उपयोगिता को बिल्कुल भी नजर अंदाज न करें ।आपके माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी बच्चे आपकी राह देख रहे होते हैं और कहीं शाॅर्टकट के चक्कर में या कहीं जल्दबाजी में तेज ड्राइव करते हुए युवा दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, कभी-कभी बड़े वाहन का चालक भी ऐसी ही गलती कर बैठता है जिससे टू व्हीलर चालक की पर यात्रा कर रहे लोगों की मृत्यु हो जाती है। चैधरी टिकैत ने ने वाहन चालकों से अपील की है की वाहन चलाते समय बहुत संयम और सावधानी की जरूरत है वही आप वाहन चलाते समय बिल्कुल भी नशीले पदार्थों का सेवन न करें। चैधरी नरेश टिकैत ने कहा कि वाहन चलाने के लिए परिवहन निगम द्वारा बनाए गए नियम हमारी सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं, ऐसे में इन नियमों का पालन करना हमारा नैतिक फर्ज है।
बता दें कि गांव भाज्जू निवासी अमित व उसका दोस्त प्रमोद बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के भौंराकलां आए थे। वे शनिवार देर रात बाइक पर वापस अपने गांव के लिए चले थे। जब दोनों भौराकलां से भाज्जू की तरफ जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। अमित की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं, प्रमोद ने शाहपुर अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। रविवार को गांव भाज्जू में दोनों दोस्तों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया।