यूपी उपचुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा, बुलन्दशहर से शमसुद्दीन राईन को उतारा
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर काफी गम्भीर हैं और इन चुनावों के लिये पार्टी ने जी-जान भी लगा दी है।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष सुश्री मायावती उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर काफी गम्भीर हैं और इन चुनावों के लिये पार्टी ने जी-जान भी लगा दी है। पार्टी ने उपचुनाव वाली सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी शुरू कर दी है। मायावती ने बुलन्दशहर सीट से शमसुद्दीन राईन को अपना प्रत्याशी बनाया है, माना जा रहा है श्री राईन के मैदान में उतरने से इस सीट पर मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा। बताया जाता है कि बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट से पूर्व विधायक हाजी अलीम के भाई और सदर ब्लाक प्रमुख हाजी युनुस को विधानसभा प्रभारी घोषित किया है।