यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ती बस बनी आग का गोला तो कूदे यात्री, कोहरे में भिड़े कई वाहन

चलती बस का अचानक टायर फटा, जिसके बाद बस में अचानक आग पकड़ ली। इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

Update: 2021-02-13 07:00 GMT

मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह दौड़ती बस आग का गोला बन गई। बस दिल्ली से आगरा की ओर जा रही थी। आग लगने से बस में हड़कंप मच गया। किसी तरह सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

पुलिस के अनुसार थाना नौहझील क्षेत्र में रात 3 बजे ये हादसा हुआ।वहीं सुबह कोहरे मे थाना मांट क्षेत्र के मांट टोल प्लाजा के पास आधा दर्जन वाहन बारी-बारी से भिड़ गए, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। कुछ लोगों का कहना है कि चलती बस का अचानक टायर फटा, जिसके बाद बस में अचानक आग पकड़ ली। इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पाया। यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 68 के समीप की ये घटना है।

आज सुबह कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। इसमें करीब 12 लोगों के घायल होने की सूचना है। एक्सप्रेस में सुरक्षाकर्मियों ने घायलों को अस्पताल भेजा। घटना थाना मांट क्षेत्र के मांट टोल प्लाजा की है। गौतमबुद्धनगर पुलिस के अनुसार थाना दनकौर क्षेत्र के अन्तर्गत ट्रक संख्या आरजे 05 जीबी 5373 यमुना एक्सप्रेसवे पर सेकेंड लेन में खडा था। इसमें पीछे से आ रही फौजी ट्रेवल्स की बस संख्या यूपी 81 सीटी 8270 टकरा गई। इसके बाद पीछे से कार अर्टिगा यूपी 45 बी 6835 और आॅल्टो यूपी 70 सीयू 2954, इनोवा यूपी 16 सीक्यू 7773, बस यूपी 17 एटी 7138 बारी-बारी से टकरा गए। फौजी ट्रैवल्स बस में बैठे 12 व्यक्ति घायल हो गये हैं, जिनको इलाज हेतु कैलाश अस्पताल ग्रेटर नोएडा व जिम्स अस्पताल कासना में भर्ती कराया गया है।

Similar News