गौशाला में गौकशी पर प्रधान सहित 125 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लगाया था मारपीट करने का आरोप, हिंदूवादी संगठनों में बना हुआ था आक्रोश

Update: 2024-12-29 10:04 GMT

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव बधाई कलां की गौशाला में गौकशी करने के आरोप लगाते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वहां हंगामा किया तो इस दौरान उनकी पिटाई कर दी गई। इसी आरोप को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ कई हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी लगातार हंगामा और प्रदर्शन करते हुए कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इसी बीच चरथावल पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान सहित दस लोगों को नामजद करते हुए 125 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बता दें कि पिछले दिनों चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बधाई कलां स्थित गौशाला में गौकशी किये जाने के आरोप लगाते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। इनका आरोप था कि जब वो गौकशी करने की सूचना पर वहां पहुंचे तो वहां उनके साथ गौशाला का संचालन कर रहे ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुमार अपने साथियों के साथ मौजूद थे और उनके साथ मारपीट की गई। पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर बजरंग दल सहित दूसरे हिंदूवादी संगठनों में भी आक्रोश बना हुआ था। इसको लेकर पुलिस पर लगातार कार्यवाही का दबाव बना हुआ था। प्रकरण में चरथावल निवासी पीड़ित पंकजदीप पुत्र जियालाल और अभिषेक पाल पुत्र सतेन्द्र की तहरीर पर शनिवार की देर रात चरथावल पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र पुत्र मैन पाल सहित 125 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इसमें प्रधान धर्मेन्द्र के अलावा मारपीट करने के आरोपी नरेश मलिक, ललित सिंह, भीम, टीटू, अजय पालीवाल, अजय मंदर, जयप्रकाश, मनीष और मोहित सिंहवाल को भी नामजद कराया गया है। इनके खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ ही एससी एसटी एक्ट भी लगाया गया है। पीड़ितों ने तहरीर में आरोप लगाया है कि 24 दिसम्बर को उनको सूचना मिली थी कि बधाई कलां गौशाला में एक गौवंश घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर जब वो सभी गौशाला में पहुंचे तो वहां पहले से ही 100-125 लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर खड़े हुए थे और उनके साथ गाली गलौच करते हुए हमला कर दिया। हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उनको अपमानित करने का भी कार्य किया। चरथावल एसएचओ का कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। 

Similar News