चंदन चैहान के प्रयास लाए रंग, बिजनौर में होली से पहले छाया उल्लास

गंगा एक्सप्रेस वे को विदुर कुटी होकर ले जाने के सीएम योगी के ऐलान के बाद बिजनौर में लोग मना रहे जश्न, सांसद चंदन ने जताया आभार;

Update: 2025-03-05 09:55 GMT

मुजफ्फरनगर। बिजनौर लोकसभा सीट से सांसद और रालोद महासचिव चंदन सिंह चैहान के प्रयासों ने रंग दिखाया तो विकास की सौगात मिलने पर बिजनौर क्षेत्र में होली के उल्लास के बीच ही दिवाली जैसा जश्न मनाकर लोग खुशी जता रहे हैं। लोगों में इस बात का हर्ष है कि गंगा एक्सप्रेस वे के सहारे बिजनौर क्षेत्र से विकास का जो रास्ता मोड़ दिया गया था, वो चंदन चैहान के विशेष प्रयासों से अब फिर से वापस बिजनौर को मिला है। इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा ऐलान कर दिये जाने के बाद से ही लोगों में तरक्की का मार्ग मिलने के लिए जश्न का आलम बना हुआ है। इसके लिए चंदन चैहान ने जनता को दिये गये इस नायाब तोहफे के लिए मुख्यमंत्री योगी का आभार जताया है। 

बता दें कि पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में घोषणा की है कि गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर के विदुर कुटी से होकर गुजरेगा। इस खबर के सामने आते ही बिजनौर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। खुशी की वजह भी बड़ी है, क्योंकि पिछले काफी समय से बिजनौर के सभी वर्गों के लोग इस मांग को लेकर प्रयासरत थे कि गंगा एक्सप्रेस वे को बिजनौर जिले से निकाला जाए। इसी बीच खबर आई कि गंगा एक्सप्रेस वे बिजनौर जनपद से होकर नहीं गुजरेगा, इसका रास्ता बदल दिया गया है। इससे उपजी निराशा के बीच क्षेत्रीय सांसद चंदन चैहान ही लोगों की उम्मीद को पूरा करने के लिए एक किरण के रूप में नजर आये और लोगों ने उन पर यह सौगात जिले में लाने के लिए दबाव भी बनाया। जनता के दिल की बात सुनकर चंदन चैहान ने इस आवाज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने के साथ ही रालोद अध्यक्ष जयंत चैधरी को भी अवगत कराया और गंगा एक्सप्रेस वे का रास्ता वापस बिजनौर की ओर मोड़ने के प्रयासों में जुट गये। 

सांसद चंदन चैहान बिजनौर को मिली इस सौगात से गदगद हैं और इसे जनपद के विकास में एक मील का पत्थर बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण बिजनौर के रास्ते होना प्रस्तावित था, लेकिन पिछले दिनों खबरें आई कि इसका प्लान बदलकर रास्ता मोड़ दिया गया है। यह क्षेत्र की जनता के लिए एक सपने के टूटने जैसा था। हमने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर क्षेत्र की जनता की भावना से अवगत कराकर उनके हितों और क्षेत्र के विकास के लिए गंगा एक्सप्रेस वे मांगा और यह मुराद पूरी भी हो चुकी है। सांसद चंदन ने कहा कि पूर्व योजना के अनुसार इस प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे को अमरोहा वाया बिजनौर होते हुए हरिद्वार तक जोड़ने की घोषणा की गई थी, जिससे बिजनौर जनपद की जनता में गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ने के लिए अत्यंत उत्साह और अपने क्षेत्र की तरक्की की उम्मीद जगी थी। ऐसे में इसके मार्ग परिवर्तन से क्षेत्र के लोगों को असंतोष हुआ तो हमने पत्र लिखकर सीएम से यही मांग की थी कि बिजनौर क्षेत्र केवल उत्तर प्रदेश के लिए ही नहीं बल्कि पुरे देश के लिए आस्था का केंद्र है, इस क्षेत्र की पौराणिक संस्कृति एवं महाभारत कालीन इतिहास को देखते हुये इस क्षेत्र को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ना अति महतवपूर्ण है और हमें प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र की जनता की भावना को देखते हुए इसको माना और अब बिजनौर विदुर कुटी के रास्ते यह हरिद्वार तक जायेगा। इस लिंक मार्ग से गंगा के किनारे बसे महाभारत काल के 5 महतवपूर्ण तीर्थस्थलों तिगरी अमरोहा, हस्तिनापुर मेरठ, विधुरकुटी बिजनौर, शुक्रताल मुजफ्फरनगर, हरिद्वार उत्तराखंड से जुड़ेगा, जिससे भविष्य में चलके देश के सबसे बड़े पर्यटक कोरिडोर में से एक कोरिडोर बनेगा। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक है, जो राज्य के कई जिलों को तेज और सुगम यातायात से जोड़ने का काम करेगा। इस एक्सप्रेस वे के बिजनौर से होकर गुजरने से जिले के विकास को भी नई गति मिलेगी और यहां के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और किसानों का मानना है कि इस फैसले से बिजनौर में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। 

Similar News