हाथरस पीड़िता बेटी से रेप की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहींः एसपी
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज से उसकी पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान हैं और हड्डियां भी टूटी हुई हैं।, किंतु उसके साथ रेप किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
हाथरस। हाथरस की बेटी की मौत के बाद लोगों में उबाल है, लेकिन अलीगढ़ जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज से उसकी पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान हैं और हड्डियां भी टूटी हुई हैं।, किंतु उसके साथ रेप किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस फरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
जिले के एसपी विक्रांत वीर ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पीड़िता को अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल काॅलेज की मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के शरीर पर चोटों के निशान का उल्लेख किया गया है, लेकिन गैंगरेप किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। अब फरेंसिक जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। डाॅक्टरों का कहना है कि वे अभी बलात्कार की पुष्टि नहीं कर सकते हैं। एसपी ने मीडिया कहा कि रेप की पुष्टि के लिए एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है। एसआईटी (विशेष जांच दल) कल आई थी। उन्होंने गांव का दौरा किया था और पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा घटना स्थल का निरीक्षण भी किया था। टीम अभी भी गांव में है, परिवार से मिल रही है और आगे की जांच कर रही है।