काॅलेज के लिए निकली दलित युवती का अपहरण, बस स्टैण्ड पर मिली साइकिल
पिता ने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज किया अपहरण का केस
मुजफ्फरनगर। घर से अपने काॅलेज जाने के लिए निकली एक युवती का दबंगों ने बस स्टैण्ड के पास से ही अपहरण कर लिया। युवती की साइकिल बस स्टैण्ड पर मिलने के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना रामराज क्षेत्र के गांव हंसावाला निवासी विनोद कुमार पुत्र सूरज सिंह ने थाने पर दी शिकायत में बताया कि उसकी पुत्री नीतू बिजनौर जनपद के एक महाविद्यालय की छात्रा है। वो रोजाना साइकिल से अपने काॅलेज जाती है। विगत दिवस वो साइकिल से सवार होकर घर से काॅलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक भी जब घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गयी। विनोद ने बताया कि इसी दौरान उसकी साइकिल देवल ग्रामीण बस स्टैण्ड पर खड़ी मिली। इसको लेकर कई तरह की आशंका के चलते विनोद ने पुलिस का सूचना दी थी।
पुलिस ने उस समय युवती के लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। अब विनोद ने पुलिस को बताया कि वो और परिजन नीतू को अपनी रिश्तेदारियों और संभावित ठिकानों पर तलाश करते रहे, लेकिन कुछ नहीं पता चल पाया। इसी बीच गांव के ही विनोद को पता चला कि उसकी पुत्री का अपहरण हुआ है। गांव के ही मोहित चौहान पुत्र बचन सिंह चौहन का नाम उसको बताया गया। विनोद के अनुसार यह जानकारी मिलने पर जब वो मोहित के घर पूछताछ करने के लिए गये तो मोहित के भाई रोहित चौहान, चाचा अशोक पुत्र हुकम सिंह और प्रेम पुत्र नन्दराम ने उसको भरोसा दिलाया कि वो उसकी बेटी को तलाश कर सकुशल घर तक भिजवायेंगे। विनोद ने कहा कि वो अनुसूचित जाति से है तो इसके लिए उक्त आरोपी उसको व परिजनों को दबंगता दिखाने पर उतर आये हैं और उसकी पुत्री को अपहरण कर जबरन रखा हुआ है। विनोद की तहरीर पर रामराज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
दूसरे सम्प्रदाय के युवक पर युवती को ले जाने का आरोप
मुजफ्फरनगर। दूसरे सम्प्रदाय के युवक पर अपने ही गांव की एक युवती को बहलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने मामला दर्ज कराया है। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर बोपाडा निवासी सुरेश पत्नी राम किरण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 18 वर्षीया पुत्री बिना बताये घर से 16 मार्च की रात कहीं चली गई। युवती के घर पर नहीं मिलने पर उसकी तलाश में परिजन जुट गये। पुलिस के अनुसार परिजनों ने आरोप लगाया कि है कि गांव के ही निवासी अनवर खान पुत्र इस्लाम उसको बहलाकर भगा ले गया है। युवती की मां ने पुलिस को बताया कि गांव के बलराज पुत्र सुरेन्द्र और दिनेश पुत्र अतर सिंह आदि ग्रामीणों ने उनको बताया कि उनकी बेटी को अनवर अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठाकर मंसूरपुर बस स्टैण्ड की ओर जाता हुआ उन्होंने देखा है। अनवर के परिजनों से जब घर जाकर पूछा गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और अनवर भी घर से फरार पाया गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अनवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।