सिपाही अंकित पाल की मौत के खिलाफ धनगर समाज ने किया प्रदर्शन

परिजनों ने लगाया हत्या करने का आरोप, मुख्यमंत्री से की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग

Update: 2024-01-28 11:34 GMT

मुजफ्फरनगर। धनगर समाज ने सिपाही अंकित पाल की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान सिपाही के परिजनों के साथ समाज के सैंकड़ों लोगों ने सिपाही अंकित की हत्या का आरोप लगाते हुए उसको आत्महत्या बताये जाने पर रोष जताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूर्व सभासद अरविन्द धनगर, जिलाध्यक्ष राजीव धनगर प्रधान, मंडल अध्यक्ष शिवकुमार धनगर के नेतृत्व में शहर में सिपाही अंकित पाल की मौत के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर श्र(ांजलि सभा का आयोजन किया। इसके बाद आक्रोश प्रकट करते हुए धनगर और पाल समाज के लोगों ने शहर में कैंडल मार्च भी निकाला। शहर के अहिल्याबाई होल्कर चैक पर धनगर और पाल समाज के लोग एकजुट हुए तथा वहां पर सिपाही अंकित पाल को श्र(ांजलि अर्पित की गयी।

इस दौरान अरविन्द धनगर ने बताया कि जिले के भौराखुर्द गांव के निवासी अंकित पाल यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर 2020 में भर्ती हुए थे। वो वर्तमान में आगरा के जलेसर थाने में तैनात थे। 20 जनवरी को उनके परिजनों को थाने से फोन कर बताया गया कि अंकित का एक्सीडेंट हो गया है और उनको जलेसर बुलाया गया, वहां पहुंचने पर बताया कि अंकित ने आत्महत्या कर ली है। मृतक अंकित के पिता सुभाष, भाई अनुज एवं आशीष जो कि बरसाना में पुलिस में ही पोस्टेड हैं, परिवार के अन्य लोगों में ताऊ सुरेश आदि ने यहां पहुंचकर आरोप लगाया कि अंकित की हत्या की गयी है, क्योंकि उसके पांव जमीन पर साफ टिके हुए थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी कुछ खास नहीं आया है।

परिजनों के साथ धनगर और पाल समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अंकित की मौत की निष्पक्ष जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की है। समाज ने सरकार को चेतावनी दी है कि मामला सही नहीं खोला गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा। सभा के बाद समाज का कैंडल मार्च देवी अहिल्याबाई चैक से होते हुए शिव चैक तक निकाला गया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व सभासद अरविंद धनगर, राजीव प्रधान, आशीष धनगर, शिवकुमार धनगर, विजेंद्र धनगर, राहुल धनगर, रामपाल धनगर, घसीटू धनगर, राजवीर, जल सिंह, चंद्र, तरुण पाल, रामनिवास पाल, मोनू पाल, शिवम धनगर, सतीश धनगर, शेरपाल धनगर, अभिषेक पाल धनगर, संजय धनगर, नीटू हडोली, सतेंद्र, राहुल धनगर, अमित धनगर आदि मौजूद रहे। 

Similar News