मनचले की दहशत से छात्रा ने छोड़ दी पढ़ाई...स्कूल जाती हूं तो छेड़ता है

Update: 2024-05-08 09:04 GMT

मेरठ।  ब्रह्मपुरी निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि चूना भट्ठी खत्ता रोड निवासी फरदीन काफी समय से उनकी पुत्री को स्कूल जाते समय परेशान करता था। बदनामी के डर से पुत्री ने किसी को यह बात नहीं बताई। एक दिन आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर स्कूल से घर आते समय उनकी पुत्री को जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की। उसने अपनी मां को बताया। डर की वजह से परिजनों ने बेटी का स्कूल जाना बंद करा दिया। आरोपी के पिता नसीम से शिकायत की। नसीम ने पुत्र को डांटने की बात कही। इसके बाद वह खत्ता रोड पर अपने परिचित के साथ की दुकान पर बैठे थे। फरदीन अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा। गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकटठा हो गए। आरोपी ने पुत्री के चेहरे पर तेजाब डालने और परिवार को जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। सीओ ब्रह्मपुरी संतोष सिंह बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Similar News