MUZAFFARNAGAR--डंडा मारकर लूट करने वाले आठ शातिर दबोचे
खतौली पुलिस ने किया हाईवे स्थित रेस्टोरेंट कर्मचारी से हुई लूट का खुलासा;
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी से डंडा मारकर लूट करने वाले आठ शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की घटना का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से युवक से लूटे गये 3,000 रूपये, उसका मोबाईल फोन और अन्य सामान के साथ ही अवैध असलाह भी बरामद कर लिया है।
सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली बृजेश कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ बड़ा गुडवर्क करते हुए लूट के मामले का खुलासा कर इसमें शामिल रहे आठ शातिरों को गिरफ्तार किया है। बताया कि 26.02.2025 को अरूण कुमार पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी ने खतौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि 24.02.2025 को वह हाईवे स्थित रेस्टोरेंट से काम खत्म करने के बाद नावला गांव रजवाहे से होते हुए अपने गांव फुलत जा रहा था। रजवाहे पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसकी मोटर साईकिल में डन्डा मारकर रोकते हुए पिटठू बैग सहित मोबाइल फोन व 5,000 रूपये छीन लिये थे। बताया कि खतौली पुलिस ने शनिवार को इस घटना का सफल अनावरण करते हुए 08 आरोपियों को खतौली से नावला मार्ग ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। इनमें गांव भैंसी निवासी अभिषेक पुत्र विनोद कुमार, सुहेल पुत्र रिजवान, सन्दीप उर्फ गुन्नू पुत्र अजयपाल, तरूण पुत्र सुबोध और यश पुत्र मुकेश शर्मा के साथ ही माज पुत्र अब्दुल जब्बार तथा सलमान पुत्र जहूर निवासीगण ग्राम नावला थाना मंसूरपुर एवं आयुष पुत्र अमित निवासी जमुना विहार थाना खतौली शामिल हैं। एसएचओ बृजेश ने बताया कि इनमें अभिषेक शातिर बदमाश है और उसके खिलाफ चार मुकदमे दर्ज पाये गये हैं।