MUZAFFARNAGAR-शहर को कूड़ा घर बनाने पर कंपनी के एमडी पर भड़की ईओ प्रज्ञा सिंह

लद्दावाला अस्पताल के पास कूड़ा ट्रांसफर सेंटर को कराया खत्म, स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी को दिया नोटिस, ईओ प्रज्ञा सिंह का सख्त आदेश-शहर की घनी आबादी के बीच कहीं नहीं बनेगा कूड़ा ट्रांसफर सेंटर, अपने स्तर से भूमि तय करे कपनी

Update: 2024-03-23 10:29 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरीय क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए काम कर रही दिल्ली की कंपनी की शिकायत बढ़ती ही जा रही हैं। ऐसे में जिला अस्पताल के पास ही कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाकर वहां गन्दगी फैलाने के लिए लोगों से मिली शिकायत का संज्ञान लेकर ईओ प्रज्ञा सिंह ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करने तथा गन्दगी फैलाने के आरोप में कानूनी कार्यवाही करने तक की चेतावनी दी। इस फटकार का असर यह हुआ कि एक घंटे में ही कंपनी ने जिला अस्पताल के पास बनाये गये अपने सेंटर को हटा लिया। ईओ ने सख्त निर्देश दिये हैं कि शहरी क्षेत्र में घनी आबादी के बीच कंपनी कूड़ा ट्रांसफर सेंटर नहीं बनायेगी और कूड़ा सड़कों पर नहीं डाला जायेगा। इसके साथ ही ईओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कंपनी को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब कर दिया है।


बता दें कि शहर में कूड़ा निस्तारण के लिए कार्य कर रही एमआईटूसी सिक्योरिटी एंड फैसिलिटीज प्रा. लि. नई दिल्ली के साथ पालिका प्रशासन ने अनुबंध किया है। कंपनी के द्वारा यहां वहां शहर में अपना कूड़ा ट्रांसफर संेटर बनाने के कारण लोगों का जीना मुहाल है तो अफसर भी परेशान हैं। पहले कंपनी ने सरकूलर रोड पर ये संेटर बनाकर सड़क पर ही कूड़ा फैला दिया था। इसको लेकर ईओ प्रज्ञा सिंह ने कंपनी को हड़काया और यह संेटर बन्द कराकर सरकूलर रोड को साफ कराया था। अब ऐसी ही स्थिति जिला अस्पताल के पास की भी बना दी गई है। यहां कंपनी के द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कराकर पहले टिपर वाहनों को सड़क पर ही खाली कराया जा रहा था। जिससे यह एरिया डंपिंग ग्राउंड में बदल गया था। इसकी शिकायत मिली तो ईओ की सख्ती के चलते कंपनी ने टिपर से मोबाइल काॅम्पेक्टर में कूड़ा डलवाना शुरू तो किया, लेकिन इससे पहले कूड़े की छंटनी कराये जाने और गन्दगी फैलाने का मामला सामने आया।


आज मौहल्ला लद्दावाला के मुकेश पाल, जुबैर, साकिब, उमेश कुमार, दिवेश कुमार, तिलकराम सिंह, सोनू काजी सहित 40-50 लोग दोपहर के समय टाउनहाल पहुंचे और अस्पताल के पास ही कूड़ा गन्दगी फैलाने पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। ईओ प्रज्ञा सिंह से मिलकर इन लोगों ने होली के त्यौहार पर गन्दगी हटवाकर सफाई कराने की मांग की। इन लोगों वीडियो और फोटो भी ईओ को दिखाई, जिसमें पूरी तरह से गन्दगी नजर आने पर ईओ ने तुरंत ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल को तलब करते हुए कड़ी नाराजगी जताई। ईओ प्रज्ञा ने इसी बीच कंपनी के एमडी कमलजीत को फोन कर जमकर हड़काया और चेतावनी दी कि यदि एक घंटे के भीतर अस्पताल के पास वाला कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बंद नहीं किया गया तो वो सीधे कंपनी के खिलाफ एफआईआर कराने जा रही हैं। ईओ की सख्ती का यह असर हुआ कि आधा घंटे के भीतर ही कंपनी ने अपनी पूरी टीम सक्रिय की और गन्दगी से लबरेज लद्दावाला जाने वाला मार्ग स्वच्छ दिखाई देने लगा। कंपनी के परियोजना प्रभारी पुष्पराज ने भी कार्यालय पहुंचकर ईओ से मुलाकात की और उक्त स्थान वाला कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बंद करने का आश्वासन दिया। वहीं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने बताया कि कंपनी के द्वारा यहां वहां अपनी मनमर्जी से कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है। बताया कि लद्दावाला में भारत स्टील फैक्ट्री के पास कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बनाने के लिए कंपनी को इसके लिए नोटिस जारी किया गया है। इसमें कूड़ा और गन्दगी के कारण महामारी फैलने की आशंका जताते हुए कंपनी को यह बंद करने के लिए कहा गया है। आदेश का पालन नहीं होने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।  

Similar News