समस्याओं का समाधान नहीं होने पर किसानों ने जताई नाराजगी
किसान दिवस में उठा आवारा पशु, बिजली और राजवाहों में पानी नहीं आने का मुददा;
मुजफ्फरनगर। किसानों की समस्याओं को समाधान की ओर ले जाने के लिए बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें इस बार किसानों और किसान नेताओं की उपस्थिति कम रही, लेकिन किसानों ने आवारा पशु, बिजली की जर्जर लाइन, विद्युत परिवर्तक और राजवाहों में पानी कम आने की शिकायतों के साथ ही पूर्व में उठाये गये मामलों में कार्यवाही नहीं होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट की।
बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में किसान दिवस आयोजित किया गया। किसान दिवस में बिजली, सिंचाई, प्रदूषण, डोलबंदी आदि मामलों को लेकर काफी शिकायत आई। किसानों ने कहा कि खतौली व रतनपुरी क्षेत्र में रात्रि के समय जंगल की बिजली बंद कर दी जाती है, जिस कारण से बिजली के तार, स्टार्ट और मोटर आदि चोरी हो रहे हैं। किसानों ने कहा कि जड़ौदा के गांव में एक फैक्ट्री के द्वारा गांव के पानी को प्रदूषित किया जा रहा है। जिस कारण गांव के लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो रही है। किसानों ने कहा कि किसान दिवस में शिकायत दर्ज करने के बाद भी उनका कोई समाधान समय से नहीं हो पा रहा है। इस मामले में किसानों ने कड़ी नाराजगी दर्ज कराई है।
इसके साथ ही जडौदा गांव में एक स्कूल के पास ही विद्युत परिवर्तक लगाये जाने को लेकर भी किसान नाराज दिखाई दिये और बच्चों को हादसे से बचाने के लिए परिवर्तक हटवाये जाने की मांग की। कहा कि यदि रात्रि में जंगल की लाइन में करंट छोड़ा जाये तो चोरी की घटनाएं कम हो जायेंगी। उन्होंने राजवाहों में भी पानी कम आने की शिकायत करते हुए इससे सिंचाई संबंधी परेशानियों को अधिकारियों केसामने रखा। किसानों ने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या से कोई निजात नहीं मिल पा रही है। ये पशु फसलों को नुकसान तो कर ही रहे हैं, जनहानि भी इनके हमलों से हो रही है। उन्होंने कहा कि रतनपुरी क्षेत्र में खेतों से जा रही विद्युत लाइन जर्जर है और काफी नीचे आ चुकी है, उसको ठीक कराया जाये, नहीं तो बड़ा हादसा और फसलों को नुकसान हो सकता है। किसान दिवस में एसपी यातायात अतुल कुमार दूबे, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप कृषि निदेशक संतोष कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, भूमि संरक्षण अधिकारी राहुल कुमार, भाकियू टिकैत के जिला अध्यक्ष नवीन राठी, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार, मोहन, राजपाल, सोमपाल, रामकुमार, राजकुमार, राज सिंह, राजू, सोमपाल सहित अन्य किसान मौजूद रहे।