डीएम दफ्तर पर किसानों का धरना, सिटी मजिस्ट्रेट को बीच में बैठाया
गन्ना मूल्य में 20 रुपये की बढ़ोतरी को बताया नाकाफी, बिजली और बकाया भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीएम दफ्तर पर धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर रोष जताया। समस्या सुनने के लिए उनके बीच पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को भी किसानों ने अपने धरने के बीच में ही बैठा लिया और उनको मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो आगमी दिनों ने बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय महासचिव अरिवन्द पंवार एडवोकेट के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता किसानों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और विभिन्न समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गये। यहां पर किसान नेताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य में की गयी 20 रुपये की बढ़ोतरी को नाकाफी बताते हुए नाराजगी जताई। किसानों के धरने की सूचना पर उनके बीच पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को भी किसानों ने अपने धरने के बीच में ही बैठा लिया और समस्याओं से अवगत कराया।
बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इसमें भाकियू भानु की ओर से मौजूदा पेराई सत्र के दौरान ही गन्ना मूल्य में 30 रुपये प्रति कुंतल की अतिरिक्त बढ़ोतरी किये जाने के साथ ही सरकार से मुफ्त बिजली का वादा पूरा करने, मोरना शुगर मिल की पेराई क्षमता को बढ़ाने, पांच से पूरानी अधूरी चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कराने, गांव पीनना में पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुल का निर्माण कराने, पुरकाजी एवं भोपा रेंज में अवैध आरा मशीन बंद कराने, जागाहेडी टोल प्लाजा सड़क निर्माण पूर्ण होने तक बंद रखने, रोहाना टोल पर दीदाहेडी के ग्रामीणों को टोल फ्री की सुविधा दिये जाने की मांग की गयी है।