kiasan panchayat---डीएम दफ्तर में गन्ना भरेंगे किसानः विकास शर्मा

बलवाखेड़ी में हुई भाकियू की पंचायत में उठा बकाया गन्ना भुगतान का मुद्दा, किसानों ने जताया रोष

Update: 2023-10-03 10:17 GMT

मुजफ्फरनगर। चरथावल के ग्राम बलवाखेड़ी में मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू द्वारा किसान पंचायत आयोजित की गई। भाकियू नेता व जिला पंचायत सदस्य पति विकास शर्मा व ब्लाक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में यहां पर सैंकड़ों किसान जुटे। मुख्य रूप से बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं होने पर किसानों ने रोष जताया। भाकियू नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो किसान अपना गन्ना डीएम दफ्तर में ले जाकर भर देंगे। उन्होंने अधिकारियों पर अनदेखी करने के आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया।


आज ग्राम बलवा खेड़ी में ओमवीर के घेर में भारतीय किसान यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में किसान पंचायत हुई, जिसमें ग्राम बलवाखेड़ी व ग्राम श्यामपुर के सैकड़ांे किसान सम्मिलित हुए, जिसमें दोनों गांव के किसानों ने थाना भवन मिल सेंटर पर गाना डालने से इंकार किया तथा देवबंद मिल के सेंटर लगवाने की मांग जिले के गन्ना विभाग के अधिकारियों से की। इस किसान पंचायत में निर्णय लिया कि अगर किसानों की समस्या और गन्ना सेंटर की मांग पूरी न हुई तो सभी किसान अपने गन्ने को जिलाधिकारी कार्यालय पर तुलवाने का काम करेंगे। पंचायत में ठाकुर ओमवीर सिंह, सोनू सिंह, ब्रह्मसिंह, )षिपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, संजू, राम भूल सिंह, नेत्रपाल सिंह, कृष्ण पाल सिंह, नरेश पाल सिंह, ओमवीर सिंह, मनोज कुमार आदि किसान मौजूद रहे। मौके पर पहुंचे सभी गन्ना विभाग के अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

Similar News