हिंदू संघर्ष समिति ने बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा को उठाई मांग

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, हिन्दु विरोधी हिंसा पर जताया आक्रोश

Update: 2024-08-07 11:30 GMT

मुजफ्फरनगर। बांग्लादेश में बने हालात और वहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और उनके धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों तथा हिंसा के विरोध में बुधवार को हिंदू संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश के प्रकरण में आक्रोश जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हस्तक्षेप करते हुए वहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा का बंदोबस्त कराने की मांग की है।

बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय की सुरक्षा हेतु त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेन्द्र पंवार उर्फ साधु और संजय मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को सौंपा। हिन्दू संघर्ष समिति की ओर से हम सभी हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश में हिन्दू समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा और अत्याचार पर आक्रोश जताया। कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हिन्दू परिवारों के साथ मार पिटाई की जा रही है। यह घटनाएं अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। हिन्दू मंदिरों को तोड़ना और धार्मिक स्थलों का अपमान करना केवल एक समुदाय पर हमला नहीं है, बल्कि यह मानवता और धार्मिक स्वतंत्रता पर भी एक बड़ा आधात है। हिन्दू संगठनों ने केन्द्र सरकार से बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है।

Similar News