खालापार में पटाखे वाली बुलेट पुलिस पर भारी, मारपीट के बाद पुलिस से बाइक छीन फरार हो गये युवक
शुक्रवार की रात पटाखे वाले बुलेट बाइक को लेकर युवकों के दो पक्षों में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मची हललचल;
मुजफ्फरनगर। शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल खालापार में पिछले कुछ दिनों से बाइक सवार युवकों का हुड़दंग किसी से छिपा नहीं है। पुलिस सब कुछ जानकार भी अंजान है और लोग परेशान हो रहे हैं। कई दिनों से पटाखे वाली बुलेट के आतंक को लेकर चर्चा चल रही थी कि इसी बीच इसी विवाद को लेकर युवकों के दो गुटों में जमकर मारपीट की घटना भी घटित हो गई। लोगों ने पटाखे वाली बुलेट बाइक पकड़ ली और इन बाइकर्स युवकों का विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया। पुलिस पहुंची और बाइक को पकड़ लिया, लेकिन यह युवक इतने दबंग निकले कि पुलिस के कब्जे से अपनी बाइक छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले को रफा दफा भी कर दिया था, लेकिन शनिवार की सुबह सोशल मीडिया पर युवकों के बीच होती मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस में हलचल मच गई। अब पुलिस वीडियो के आधार पर कार्यवाही करने की बात कह कर पल्ला झाड़ रही है।
शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसमें कुछ युवकों के बीच रात के समय मारपीट होती नजर आ रही है। कुछ लोग बीच बचाव में भी जुटे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन युवक एक दूसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे हैं। बाइक और साइकिल सड़क पर गिरी हैं। इसको लेकर पुलिस ने संज्ञान लिया और जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि सोशल मीडिया पर युवकों के बीच मारपीट का यह वीडियो खालापार थाना क्षेत्र के मौहल्ला खादरवाला में मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर रात युवकों के बीच हुई मारपीट की घटना का है। बताया गया है कि कुछ युवक खालापार और खादरवाला में कई दिनों से अपनी अपनी बाइकों से आतंक मचाये हुए हैं। इसमें पटाखा छोड़ने वाली बुलेट का शोर ज्यादा है। कुछ युवक बुलेट लेकर आते हैं और पटाखो छुड़ाते हैं। इनको रोकने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वो झगड़े पर उतर जाते हैं।
लोगों का कहना है कि शुक्रवार की देर रात भी ऐसे ही कुछ बाइक सवार युवक खालापार में अपनी दबंगई दिखाते हुए बुलेट से पटाखा छोड़ते हुए निकल रहे थे, इनको कुछ लोगों ने पकड़ लिया और विरोध किया तो इन बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया और दोनों ही पक्षों के बीच मारपीट हो गई, इसमें कई लोगों को चोट भी आई है। बताया गया कि पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई थी और लोगों ने पटाखे वाली बुलेट पकड़कर पुलिस कर्मियों को सौंप दी थी, लेकिन ये हमलावर युवक इतने दबंग थे कि पुलिस कर्मियों से अपनी बाइक को छीनकर फरार हो गये। पुलिस अपनी इस नाकामी वाली घटना को छिपाये हुए थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पोल खुल गई। मामले में खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रात के समय कुछ युवकों के बीच मारपीट होती दिखाई दे रही है। यह वीडियो खादरवाला का बताया जा रहा है। इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि खादरवाला में बाइकर्स युवकों के बीच विवाद होने पर यह मारपीट हुई है। इसमें पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक फरार हो गये थे। वीडियो का परीक्षण करते हुए इस मारपीट में शामिल आरोपियों की पहचान कराने का काम चल रहा है। जल्द ही मामले में कार्यवाही की जायेगी।