ज्योति हास्पिटल ने अपनी स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मनाई
डा. सिद्धार्थ गुप्ता और डा. आरूषि जैन को आशीर्वाद देने जुटे जिले के वरिष्ठ चिकित्सक एवं गणमान्य लोग
मुजफ्फरनगर। सर्कुलर रोड पर स्थित ज्योति हास्पिटल की स्थापना के 40 वर्ष पूरे होने पर यूरोलाजिस्ट डा. सिद्धार्थ गुप्ता एवं डा.आरूषी जैन ने अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 40 साल पहले डा. सुनील गुप्ता ने ज्योति हास्पिटल की स्थापना की थी। 40वीं वर्षगांठ पर शहर के सुप्रसिद्ध डाक्टर्स ने आकर डा. सिद्धार्थ गुप्ता एवं डा. आरूषी जैन को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डाक्टर सिद्धार्ध गुप्ता ने बताया कि हाल ही में श्रीराम ग्रुप आफ़ कालेज के चेयरमैन डा. एस सी कुलश्रेष्ठ का सफल आपरेशन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डा. एससी कुलश्रेष्ठ ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि यहां पर उनका आपरेशन होते समय मुझे एक परिवार जैसा महसूस हुआ, बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि वह किसी अस्पताल में हैं। उन्होंने कहा कि अब यूरोलाजी के मरीज को दिल्ली मेरठ जाने की जरूरत नहीं। उपलब्ध अच्छी चिकित्सा एवं सुविधाएं मुजफ्फरनगर में भी मिल जाएगी।
विशिष्ट अतिथि देश के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. मुकेश जैन ने कहा कि डाक्टर सिद्धार्थ गुप्ता एवं डाक्टर आरूषी जैन ने बहुत अच्छी शिक्षा प्राप्त कर बहुत ही अच्छे संस्थानों पर अपनी ट्रेनिंग प्राप्त कि है। जिनका अनुभव आज वह जनपद मुजफ्फरनगर में अपने मरीजो के साथ साझा कर रहे हैं इतनी कम उम्र में जो उन्होंने उपलब्धियां हॉसिल की है वह इसकी प्रशंसा करते हैं। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर कुशवाहा, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. गिरीश कुमार एवं वरिष्ठ स्किन रोग विशेषज्ञ डाक्टर ताराचंद ने भी अस्पताल की 40वीं वर्षगांठ पर अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और अपना अनुभव साझा किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डाक्टर अनुभव जैन के साथ ही अरविंद गुप्ता, अनिल बंसल आदि मौजूद रहे।