खतौली पुलिस की शातिर गौकश से मुठभेड़, गोली लगने से हुआ घायल

गांव तिगाई के जंगल में चैकिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश, सीएस एक्ट के मुकदमे में चल रहा था वांछित

Update: 2024-12-15 11:37 GMT

मुजफ्फरनगर। रविवार की अलसुबह वाहन चैकिंग कर रही पुलिस का एक शातिर गौकश के साथ आमना सामना हो गया। पुलिस को देखकर बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगा, लेकिन पुलिस ने घेरकर बदमाश को चुनौती दी और जमकर सामना किया। इस दौरान पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में पकड़ लिया। उसके पैर में पुलिस फायरिंग के दौरान गोली लगी थी। पुलिस ने शातिर बदमाश के पास से अवैध शस्त्र, गौकशी के उपकरण और एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की है। उसको उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। वो एक मुकदमे में वांछित बताया गया है।

Full View

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक खतौली बृजेश कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में रविवार को पुलिस टीम द्वारा गौकशी के अभियोग में वांछित 01 शातिर गौकश अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड़ तिगाई के जंगल से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। बताया कि थाना खतौली पुलिस सरधन से तिगाई वाले रास्ते पर तिगाई मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान 01 बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल पर सवार 01 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिया जिसे रूकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटर साईकिल सवार अण्डरपास की तरफ भागने लगा। बाइक असंतुलित होकर गिर गयी।

बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश जावेद उर्फ चवन्नी पुत्र शाहिद उर्फ रहीश निवासी मौहल्ला इस्लामनगर थाना खतौली घायल हो गया। जावेद वर्तमान में मौहल्ला श्यमानगर थाना लिसाडी गेट जिला मेरठ में रह रहा था। उसके खिलाफ थाना मवाना, दौराला और थाना खतौली में पांच मुकदमे दर्ज पाये गये हैं। सीएस एक्ट के एक मुकदमे में वो वांछित चल रहा था। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, एसएसआई प्रवीण कुमार शर्मा, उप निरीक्षक अमित चौधरी, विनय शर्मा, हैड कांस्टेबल मुनीश शर्मा, सौरभ कुमार, कांस्टेबल निरोत्तम, अलीम, शौबीर, सुमित शर्मा और सुशील भाटी आदि शामिल रहे। 

Similar News