MUZAFFARNAGAR-बदला जायेगा नगर पालिका कन्या विद्यालय का नाम
महाराजा अग्रसैन नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज करने के लिए मंत्री कपिल देव ने बोर्ड प्रस्ताव लाने को चेयरपर्सन मीनाक्षी से की बात
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज का नाम बदलकर महाराजा अग्रसेन नगर पालिका कन्या इंटर कालेज किये जाने को लेकर मंत्री कपिल देव ने पालिका अध्यक्षा से वार्ता की।
शहर में स्थित नगर पालिका कन्या इंटर कालेज जर्जर अवस्था में है और यहाँ विज्ञान, कॉमर्स आदि विषयों के पढाने के लिए शिक्षण-कक्ष, हाल की समुचित व्यवस्था भी नहीं है। शहर और आस-पास की गरीब परिवार की बालिकायें यहाँ पढ़ने आती हैं। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस इंटर कालेज का नाम बदलने के लिए पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप से वार्ता कर बोर्ड मीटिंग में इस आशय का प्रस्ताव पास कर शासन को भेजने का आग्रह किया है।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि यदि नगर पालिका कन्या इंटर कालेज का नाम परिवर्तित कर महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कालेज कर दिया जाता है, तो समाज के सहयोग से यहाँ आवश्यकता के अनुसार शिक्षण कक्ष, हाल, कमरें आदि का निर्माण कराया जा सकता है। इससे इस कालेज का जीर्णाे(ार हो सकेगा और क्षेत्र की बालिकाओं को उच्च गुणवत्ता व सुविधाजनक शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। मंत्री कपिल देव ने बताया कि नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में स्वीकृति मिलने के बाद ही इस कॉलेज का नाम बदले जाने के संबंध में शासन स्तर से आगे की कार्यवाही कराई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पालिका बोर्ड की स्वीकृति से लेकर कॉलेज के नामकरण तक की शीघ्र कार्यवाही के लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं।