डा.कफील की तरह आजम खान को भी जल्द न्याय मिलेगाः अखिलेश यादव
अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा है कि फर्जी मुकदमों में फंसाए गए सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान को आजम खान को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा।
लखनऊै। इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद डाॅ.कफील की रिहाई के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुशी जताते हुए कहा है कि इसका देश-प्रदेश के सभी इंसाफ पसंद लोगों ने स्वागत किया है। उन्होेने उम्मीद जताई कि पूर्व मंत्री आजम खां को भी जल्द अदालत से न्याय मिलेगा।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा है कि फर्जी मुकदमों में फंसाए गए सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान को आजम खान को भी शीघ्र ही न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि सत्ताधारियों का अन्याय और अत्याचार हमेशा नहीं चलेगा। याद रहे कि कई मामलों में नामजद किए गए आजम खां इस वक्त सीतापुर की जेल में बंद हैं। उन पर किसानों की जमीन जबरन हथियाने से लेकर कई मुकदमे दर्ज हैं। अखिलेश ने अपने ट्वीटर पर लिखा था- झूठ के कितने जाल बिछा लो सच तो फिर भी आजाद रहेगा।