लखनऊ में दिनदहाड़े लाइव लूट से हड़कम्प

यूपी की राजधानी में ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने एक सराफा कारोबारी के बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर जमकर लूटपाट कर दहशत फैला दी।

Update: 2021-03-08 14:38 GMT

लखनऊ। यूपी की राजधानी में ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने एक सराफा कारोबारी के बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर जमकर लूटपाट कर दहशत फैला दी। लूट की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। आशियाना इलाके के सेक्टर-एच में बदमाशों ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।

आशियाना इलाके में ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने सराफा कारोबारी के बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद लूटपाट कर मौके से फरार हो गए। लूटकांड की यह घटना ब्ब्ज्ट में कैद हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा सराफा एसोसिएशन के लोग मौके पर पहुंचे। दुकान के मालिक दीपक रस्तोगी ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस जांच में जुटी है।


कारोबारी दीपक रस्तोगी की आशियाना स्थित सेक्टर एच में नाथ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि दोपहर में मैं खाना खाने के बाद दुकान पर बैठा था। तभी तीन युवकों ने दुकान में प्रवेश किया। सभी ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था। युवकों ने कहा कि मुझे सोने की चेन चाहिए। अगर आपके पास हो तो मुझे दिखा दीजिए। दीपक ने कहा कि वे करीब 20 से 25 मिनट तक अलग-अलग तरीके की सोने की चेन निकलवा कर देखते रहे।

कुछ देर बाद हाथ में मेरे पास बैठे मेरे 14 साल के बेटे को असलहे की नोक पर ले लिया और लूटपाट की। कारोबारी दीपक का कहना है कि जाते समय मेरे बेटा बदमाशों की बाइक का आधा नंबर नोट कर पाया है। तीनों बदमाश 600 ग्राम सोना और 15 किलो चांदी ले गए हैं। डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन का कहना कि सूचना मिली कि ज्वेलर्स की दुकान पर लूट हुई है। तत्काल मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई और दुकान मालिक से पूछताछ किया गया। दुकान मालिक ने पूछताछ में बताया कि 3 लोगों आए थे। एक ने हेलमेट और दो ने मास्क पहन रखा था। पुलिस की छह टीमें लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भी हम बदमाशों को ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं।

Similar News