MUZAFFARNAGAR-स्कूल बस में घुसा लोडर, 12 छात्राएं हुई घायल

कोहरे के कारण अलसुबह हुआ हादसा, कई छात्राओं को आई गंभीर चोट, परिजनों में कोहराम, दिल्ली देहरादून हाईवे पर मन्सूरपुर में बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

Update: 2024-11-19 11:10 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में रोजाना आ रहे घने कोहरे के कारण लगातार हादसों की खबर सामने आ रही है। मंगलवार को भी अलसुबह कोहरे के कारण भयंकर हादसा हो गया। इसमें जनहानि नहीं हुई, लेकिन स्कूल बस में सामने से आ रहा लोडर पूरी तरह से जा घुसा, जिससे दर्जन भर छात्राओं को चोट लगी। इनमें से कई छात्राएं गंभीर रूप से घायल भी हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर छात्राओं के परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल से जिला मुख्यालय तक परिजनों को भागदौड़ करनी पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जनपद के डूंगर गांव के निकट स्कूल बस में लोडर की टक्कर हो गई। हादसे में 12 छात्राएं घायल हो गई। आठ छात्राओं को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है। शामली के भभीसा गांव के गायत्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बस डूंगर ओर सरनावली गांव की छात्राओं को लेकर स्कूल में लौट रही थी। कोहरे में विपरीत दिशा से गन्ने लादने का लोडर तौल केंद्र की तरफ जा रहा था। आमने-सामने की टक्कर में लोडर बस से टकरा गया। इस घटना में 12 छात्राएं घायल हो गई। आठ छात्राओं को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। हादसे की जानकारी मिले पर एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार भारती और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे।


पुलिस कर्मियों ने बस व लोडर को कब्जे में लिया है। साथ ही एम्बुलेंस के सहारे सीओ संत प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ ने बताया कि मंगलवार को समय करीब 08.00 बजे थाना फुगाना पुलिस को डूंगर से छाजपुर राजपुर मार्ग पर एक स्कूल बस तथा गन्ने के लोडर के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर थानाध्यक्ष फुगाना द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दुर्घटना में बस में सवार 03 छात्राएं गंभीर घायल हो गईं, जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ ने बताया कि थाना फुगाना पुलिस द्वारा गन्ने के लोडर को कब्जा पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

दूसरी ओर मन्सूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाइवे पर मन्सूरपुर चौराहे के समीप ही घने कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक ने पहले भैंसा बुग्गी में टक्कर मारी और इसके बाद ट्रक चालक द्वारा हाइवे का डिवाइडर पार करते हुए दूसरी साइड से जा रहे ई रिक्शा और अन्य वाहनों को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसमें कई लोग चोटिल भी हुए। इसके बाद गुस्साये लोगों के साथ ग्रामीणों ने हाईवे पर ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और जाम लगा दिया। हाईवे जाम होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने और कुछ युवकों ने जाम में फंसे वाहनों, बसों आदि में तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनको रोक लिया। घंटों तक हाईवे पर धरने के कारण हंगामा चलता रहा और सैंकड़ों वाहनों की कतार लग गई थी। बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर हाईवे पर लगा जाम खुलवा दिया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया था। 

Similar News