दूध खराब बताने पर चले लाठी-डंडे, धारदार हथियार से काट दिया अंगूठा

बीच-बचाव कराने आये ग्रामीणों को भी पीटा, पिता-पुत्र सहित चार हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Update: 2024-11-17 11:17 GMT

मुजफ्फरनगर। दूध खराब बताने के विवाद में हुई कहासुनी के बाद हमलावरों ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों का प्रयोग करते हुए मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिया। झगड़े में बीच बचाव कराने आये ग्रामीणों को भी पीटा गया। इस ग्रामीण का अंगूठा काट दिया गया। मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर पिता पुत्र सहित चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये थे।

थाना बुढ़ाना क्षेत्र के जौला गांव निवासी गुलफाम पुत्र दिलशाद ने थाने में तहरीर देते हुए पुलिस से शिकायत की है कि उसका पुत्र कासिम गांव में ही इमरान पुत्र यामीन की दूध की भट्टी पर दूध लेने के लिए गया था। दूध लेने के बाद जब कासिम ने इमरान से कहा कि आपका दूध खराब है तो इमरान ने कासिम के साथ मारपीट और दूध का डिब्बा दे मारा। कासिम ने घर आकर इस मामले की जानकारी दी। गुलफाम ने कहा कि पुत्र की पिटाई करने की बात सामने आने पर वो अपने पुत्र कासिम को साथ लेकर इमरान की दूध की भट्टी पर जा ही रहा थ कि रास्ते में इमरान और रिजवान पुत्रगण यामीन, अयान पुत्र रिजवान और फारूख पुत्र अय्यूब हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लिए मिले।

आरोप है कि जब गुलफाम ने उसके पुत्र कासिम की पिटाई करने की शिकायत करते हुए ऐतराज जताया तो उक्त हमलावरों ने एक राय होकर गुलफाम और उसके पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर वहां ग्रामीण आये गये। इनमें से गुलजार पुत्र इन्शाद और दिलशाद पुत्र इन्शाद ने बीच बचाव कराना शुरू कर दिया तो हमलावरों ने धारदार हथियार से इन पर भी वार किये, जिसमें गुलजार के हाथ का अंगूठा कट गया। दिलशाद को भी काफी चोट आई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पिता पुत्र सहित चारों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। 

Similar News