कोरोना पाॅजिटिव रहे महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी

सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें एंबुलेंस से अयोध्या से लखनऊ लाया जा रहा है।

Update: 2020-11-09 10:22 GMT


अयोध्या। पहले कोरोना पाॅजिटिव रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत खराब है। सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें एंबुलेंस से अयोध्या से लखनऊ लाया जा रहा है।

महंत नृत्य गोपाल दास कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था। वह 82 वर्ष के हैं।उन्हें सांस लेने में तकलीफ है और सीने में दर्द की शिकायत है। यातायात पुलिस ने सफेदाबाद के गोल्डेन ब्लाजम होटल से शहीद पथ पर मेदांता तक ग्रीन कारिडोर बना दिया है।

Similar News