पुरानी पेंशन बहाली के लिए सांसद हरेन्द्र मलिक को दिया ज्ञापन

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले पेंशनधारियों ने उठाई एनपीएस के खिलाफ आवाज, सपा सांसद और विधायक से मांगा समर्थन;

Update: 2025-03-09 09:57 GMT

मुजफ्फरनगर। पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने के लिए आंदोलन चला रहे अटेवा पेंशन बचाओ मंच के पदाधिकारियों के साथ सभी विभागों के पंेशनधारियों ने रविवार को एकजुट के साथ आवाज उठाते हुए नगर में जुलूस निकाला और इसके बाद ये लोग प्रेमपुरी स्थित सपा राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेन्द्र मलिक और चरथावल विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक पंकज मलिक के आवास पर पहुंचकर उनको अपनी मांगों के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा और इस आंदोलन में उनका सहयोग मांगा

देश भर के शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा पेंशन के मुद्दे को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है। रविवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले पेंशनधारियों ने प्रेमपुरी स्थित सपा सांसद हरेन्द्र मलिक और सपा विधायक पंकज मलिक के आवास पर पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और सांसद हरेन्द्र मलिक को ज्ञापन सौंपकर इस आंदोलन के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सपा सांसद व विधायक से कहा कि नई पेंशन व्यवस्था शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में नहीं है। यह एक शोषणकारी और भेदभावपूर्ण व्यवस्था है, इससे देश में करीब एक करोड़ सरकारी कर्मचारी प्रभावित हो रहे हैं।

Full View

बताया कि एनपीएस के तहत सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को 1200 से 4000 रुपये तक ही पेंशन दी जा रही है, यह ऐसे कर्मचारियों के जीवन यापन के लिए नाकाफी है। कहा कि पुरानी पेंशन योजना ओपीएस सभी कर्मचारियों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को सुनिश्चित करती थी, लेकिन इसे खत्म कर कर्मचारी विरोधी मानसिकता सरकार ने प्रदर्शित की है। नई पेंशन योजना एनपीएस में कर्मचारियों के वेतन से कटौती तो की जा रही है, लेकिन सेवानिवृत्ति के उपरांत इसका समुचित लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान पेंशनधारियों ने सपा विधायक पंकज मलिक के द्वारा सदन में इसके लिए आवाज उठाने पर आभार व्यक्त करते हुए सपा सांसद से भी लोकसभा में इस पर कर्मचारियों की पीड़ा रखने की मांग की और मजबूत समर्थन भी मांगा। 

Similar News