रालोद के सांसद और विधायकों के साथ सीएम योगी से मिले मंत्री अनिल कुमार

अपने-अपने क्षेत्रों के लिए विकास परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने के लिए जनप्रतिनिधियों ने रखी मांग;

Update: 2025-03-01 11:25 GMT

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में रालोद कोटे से कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार ने रालोद के सांसद और सभी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद और रालोद के सभी विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों के विकास के लिए राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं और कार्यों को समय से पूर्ण कराने और क्षेत्र की कुछ प्रमुख समस्याओं को रखते हुए उनके निदान की मांग भी सीएम योगी से की।

बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश का विधानसभा सत्र आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में सभी विधायक लखनऊ में ही मौजूद है। यूपी सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री और पुरकाजी सीट से रालोद विधायक अनिल कुमार ने रालोद के सभी विधायकों और सांसद व रालोद के राष्ट्रीय महासचिव चंदन सिंह चौहान के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इनमें रालोद के विधान परिषद सदस्य भी शामिल रहे। मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि सीएम से यह एक शिष्टाचार भेंट थी।

इस दौरान विधायकों ने अपने क्षेत्रों की कुछ समस्याओं के निदान की मांग के साथ ही वहां पर राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को समय से पूर्ण कराये जाने का भी आग्रह किया है। इस मुलाकात के दौरान मंत्री अनिल कुमार के साथ बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, बिजनौर सांसद एवं रालोद राष्ट्रीय महासचिव चन्दन चौहान, जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल सिंह बालियान, खतौली विधायक मदन भैया, जनपद बागपत के छपरौली विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ. अजय कुमार, जनपद शामली के सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक प्रसन्न चौधरी, जनपद मेरठ के सिवालखास विधान सभा से विधायक गुलाम मोहम्मद, जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की विधायक मिथिलेश पाल, जनपद हाथरस के सादाबाद विधान सभा क्षेत्र से विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी के साथ ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य योगेश चौधरी उपस्थित रहे।

Similar News