मंत्री कपिल देव, पूर्व सांसद अमीर आलम ने लगवाया कोरोना टीका

मुजफ्फरनगर में जिला अस्पताल में पहुंचकर योगी सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव सहित कई भाजपा नेताओं और अन्य राजनीतिक लोगों ने भी कराया टीकाकरण, मंत्री ने इस अवसर पर कहा-सुरक्षित है कोरोना वैक्सीन। इसके साथ ही सोमवार से जनपद में सप्ताह में 6 दिन टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

Update: 2021-03-15 10:03 GMT

मुजफ्फरनगर। शासन के आदेशों के पर अब जनपद में सप्ताह में 6 दिन शहर से गांव देहात तक कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाने की शुरूआत सोमवार से की गयी है। आज जनपद में 17 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण कैम्प लगाये गये। जिला महिला चिकित्सालय में लगे कैम्प पर पहुंचे राज्य सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित कई अन्य लोगों ने भी कोरोना टीका लगवाया।


बता दें कि रविवार को शासन ने आदेश जारी किये थे कि प्रत्येक जनपद में सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक 6 दिन लगातार टीकाकरण किया जायेगा। इसकी शुरूआत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार से कर दी गयी है। सीएमओ डा. एसके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में आज से प्रतिदिन टीकाकरण अभियान चलाने की शुरूआत की गयी है। सप्ताह में 6 दिन 17 स्थानों पर 26 सत्रों में प्रतिदिन टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।

इसके लिए जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मखियाली ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरकाजी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुगलकपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरथावल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बघरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसौली,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना ,नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गालिबपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में प्रतिदिन टीकाकरण कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है।


वहीं आज राज्य सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला चिकित्सालय पहुंचे और महिला चिकित्सालय में बने कैम्प में उन्होंने अपना कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया। मंत्री कपिल देव अभी 60 साल के नहीं हुए हैं, उन्होंने 45 आयु वर्ग श्रेणी में अपना टीकाकरण कराया। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई दुष्प्रभाव उनको नहीं हुआ है।

उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपना कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण कराने की अपील भी की। इसके अलावा अस्पताल में ही भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवराज सिंह त्यागी एडवोकेट ने भी टीकाकरण कराया। वहीं पूर्व सांसद और रालोद नेता अमीर आलम खां तथा उनके पुत्र पूर्व विधायक नवाजिश आलम खां ने भी निजी चिकित्सक के यहां पहंुचकर कोरोना टीका लगवाया है।

सीएमओ डा. एसके अग्रवाल ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी सुविधा अनुसार कोरोना का वैक्सीनेशन कराएं, यह टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है।

Similar News