MUZAFFARNAGAR-आंगनबाडी केन्द्रों पर खनकेंगे पालिका के बर्तन

बाल विकास परियोजना शहर के 76 आंगनबाडी केन्द्रों पर गैस सिलेंडर और चूल्हे से लेकर चाकू व चिमटा तक देगी नगरपालिका, हाॅट कुक्ड फूड योजना में आंगनबाडी केन्द्रों पर बर्तन आपूर्ति को छोड़ा ठेका, करीब 15 लाख रुपये का बजट होगा खर्च,

Update: 2024-02-02 10:15 GMT

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा अब आंगनबाडी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को पका पकाया भोजन उपलब्ध कराने की योजना को परवान चढ़ाने में आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। इसके लिए गैस सिलेंडर और चूल्हे से लेकर चाकू और चिमटा तक नगरपालिका आंगनबाडी केन्द्रों को उपलब् ध कराने जा रही है। इसके लिए पालिका द्वारा करीब 15 लाख रुपये का बजट खर्च करने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। इसमें बर्तन खरीद का ठेका छोड़ा जा चुका है। इसके बाद पालिका ने इन बर्तनों और अन्य सामग्री की आपूर्ति बाल विकास परियोजना विभाग को करने की तैयारी कर ली है।

जनपद में बाल विकास परियोजना विभाग के अन्तर्गत चलाये जा रहे आंगनबाडी केन्द्रांे पर शासन के द्वारा आने वाले 03 से 06 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पका पकाया पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए शासन द्वारा हाॅट कुक्ड फूड योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना को परवान चढ़ाने के लिए आंगनबाडी केन्द्रों पर भोजन पकाने और उनको परोसने के लिए रसोई की व्यवस्था के लिए चूल्हा व बर्तन आदि की आवश्यकता को देखते हुए दूसरे स्तर से संसाधन जुटाये जा रहे है। शहरी क्षेत्र में चल रहे आंगनबाडी केन्द्रों पर नगरपालिका परिषद् को अपनी निधि और दूसरे स्रोतों से बर्तन आदि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये थे। इसके लिए 26 अक्टूबर 2023 को विकास भवन में आयोजित बैठक के दौरान योजना के क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की ओर से नगरपालिका परिषद् को शहरी क्षेत्र के आंगनबाडी केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराते हुए शीघ्र बर्तन आदि की व्यवस्था के निर्देश दिये थे।

इसके लिए पालिका के अभिलेखागार के द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार बाल विकास परियोजना शहर के 76 को-लोकेटेड एवं नाॅन को लोकेटेड आंगनबाडी केन्द्रों पर निकाय निधि व अन्य स्रोतों से बर्तनों की खरीद की जायेगी। इसमें पालिका प्रशासन द्वारा थाली, प्लेट, गिलास, कटोरी, चम्मच, कूकर, भगौना, लोहे का तवा, लोहे की कढाही, चमचा बड़ा, कल्छी बड़ी, चिमटा, चाकू, बेलन, चकला, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और दस लीटर की स्टील की बाल्टी की खरीद कर आंगनबाडी केन्द्रों को समान अनुपात में वितरित की जायेगी। अभिलेखागार की रिपोर्ट के अनुसार 76 आंगनबाडी केन्द्रों पर बर्तन आदि की आपूर्ति के लिए 14 लाख 36 हजार 400 रुपये का व्ययानुमान बनाया गया। पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के निर्देश पर इसके लिए टैण्डर आमंत्रित किये जा चुके हैं। जिसमें सुनील कर्णवाल को ठेका छोड़ा गया है। पालिका इस बर्तन आपूर्ति पर कुल 14 लाख 58 हजार 376 रुपये खर्च करने जा रही है। 

Similar News